Bollywood Top News: म्‍यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल गिरफ्तार,'लापता लेडीज' ने मचाई IIFA में धूम

Monday, Mar 10, 2025-03:56 PM (IST)


मुंबई: मनोरंजन जगत में मार्च महीने का 10वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया है। जहां एक तरफ पंजाब पुलिस ने पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी मामले में म्‍यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडम का आयोजन इस बार इंडिया में होस्ट किया गया। कल संडे को जयपुर में सिल्वर अवार्ड्स शो का दूसरा दिन मनाया गया। अवॉर्ड शो में साल के बेस्ट परफॉर्मर्स को अलग-अलग कैटेगिरी में अवॉर्ड्स से नवाजा गया। इस बार IIFA में फिल्म 'लापता लेडीज' का जलवा रहा जिसने एक साथ 10 अवॉर्ड अपने नाम किए। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...

 

 

म्‍यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल गिरफ्तार, सिंगर सुनंदा शर्मा के उत्‍पीड़न का आरोप

पंजाब पुलिस ने पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी मामले में म्‍यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार कर लिया है।मठारू थाना पुलिस ने ये कार्यवाही  सिंगर के भावुक पोस्‍ट के बाद की है। पंजाब की महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लिया है।

IIFA 2025:'लापता लेडीज' ने मचाई IIFA में धूम,एक-दो नहीं पूरे 10 अवॉर्ड किए अपने नाम, देखें विनर्स की लिस्ट

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडम का आयोजन इस बार इंडिया में होस्ट किया गया। 8 और 9 मार्च को जयपुर में हिन्दी सिनेमाजगत के बड़े अवॉर्ड शो में से एक आईफा अवार्ड्स 2025 आगाज हुआ। कल संडे को जयपुर में सिल्वर अवार्ड्स शो का दूसरा दिन मनाया गया। स अवॉर्ड शो में साल के बेस्ट परफॉर्मर्स को अलग-अलग कैटेगिरी में अवॉर्ड्स से नवाजा गया. इस बार IIFA में फिल्म 'लापता लेडीज' का जलवा रहा जिसने एक साथ 10 अवॉर्ड अपने नाम किए।

 

बच्चे की तरह दुलारा, दी जादू की झप्पी फिर संवारे बाल...भारत की जीत के बाद Virat-Anushka के क्यूट मोमेंट्स ने जीता दिल

रविवार की शाम क्रिकेट लवर्स के लिए बहुत खास रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारत की ये लगातार दूसरी जीत है। एक और हर कोई इसका जश्न मना रहा था। वहीं दूसरी ओर ग्लैमर वर्ल्ड के पसंदीदा कपल विराट कोहल और अनुष्का शर्मा एक-दूसरे में ही मग्न नजर आए। भारत की इस शानदार जीत के बाद से विराट कोहली पूरी तरह से जश्न के माहौल में डूबे नजर आए लेकिन इस वक्त भी वो अनुष्का को नहीं भूले। जीतने के बाद वे अपनी वाइफ अनुूष्का के पास गए।

शुभमन गिल को डेट कर रही हैं अवनीत कौर !  इंटरनेट पर हो रही चर्चा

  टीवी  और बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकीं अवनीत कौर इन दिनों अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि अवनीत शुभमन गिल के साथ रिलेशनशिप हैं। दुबई में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में जाने के बाद ये अफवाहें और तेज हो गई हैं। 

धनश्री को भूल आगे बढ़े युजवेंद्र चहल: INDvsNZ के फाइनल्स में महवश संग कैमरे में हुए कैद,पहले RJ ने रिश्ते पर दी थी सफाई

9 मार्च 2025 को भारत ने 12 साल बाद ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का मुकाबला जीत लिया है।इस मैच को देखने विवेक ओबेरॉय भी पहुंचे थे। विवेक ओबेरॉय भी थे, जिन्होंने कुछ वीडियोज बनाकर शेयर भी किए थे। इन वीडियोज में टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया को चीयर्स करते दिखे हालांकि फैंस का ध्यान एक मिस्ट्री गर्ल ने खींचा, जो चहल के साथ बैठी नजर आईं। 

100 करोड़ी फिल्म खोई..बॉलीवुड ने मेरे खिलाफ साजिश की..गोविंदा ने इंडस्ट्री पर लगाए आरोप

गोविंदा काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। हाल ही में गोविंदा ने अपने करियर ऑप्शन, छूटे हुए मौकों और फिल्म इंडस्ट्री में उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की। मुकेश खन्ना से उनके YouTube चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर बात करते हुए गोविंदा ने याद किया- 'जब लोग लिख रहे थे कि मेरे पास कोई काम नहीं है तो मैंने 100 करोड़ की फिल्म को मना कर दिया था। मैंने खुद को आईने में देखा और उस ऑप्शन के लिए खुद को थप्पड़ भी मारा। मैंने सोचा 'तुम पागल हो, इस पैसे से तुम्हारा भविष्य सुरक्षित हो सकता था।' यह रोल वैसा ही था जैसा आज की फिल्मों में चलता है।'

IIFA 2025:मेरा जूता है जापानी...Raj Kapoor के रंग में रंगी करीना कपूर

: 2025 के IIFA अवॉर्ड्स का आयोजन इस बाजयपुर, राजस्थान में हुआ। ऐसे में जयपुर में बॉलीवुड सितारों की रौनक देखी गई।  ये आयोजन खास था क्योंकि इसने IIFA की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) को दिखाया गया और इसमें इंडियन सिनेमा की शानदार उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।IIFA अवॉर्ड्स की शाम कई यादगार पलों से भरी रही, लेकिन जो सबसे खास था वो था करीना कपूर का अपने दिवंगत दादा और महान अभिनेता-निर्देशक राज कपूर को ट्रिब्यूट देना। करीना ने जब मंच संभाला, तो पूरा माहौल इमोश्ंस से भर गया। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News