83 की उम्र में मशहूर गीतकार प्रफुल्ल कर का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Monday, Apr 18, 2022-12:37 PM (IST)

मुंबई. मशहूर गीतकार प्रफुल्ल कर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। प्रफुल्ल ने 83 की उम्र में अंतिम सांस ली है। प्रफुल्ल एक प्रख्यात संगीतकार, गायक, गीतकार, लेखक और स्तंभकार थे। कला के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रफुल्ल को जयदेव पुरस्कार और पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रफुल्ल कर शोक व्यक्त किया है।

PunjabKesari
प्रफुल्ल कर के निधन पर दुख जाहिर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा- 'श्री प्रफुल्ल कर जी के निधन से मैं दुखी हूं। उन्हें उड़िया संस्कृति और संगीत में उनके अग्रणी योगदान के लिए याद किया जाएगा। उन्हें अलग-अलग किरदारों में फिट होने का आशीर्वाद मिला हुआ था और उनकी रचनात्मकता उनके कार्यों में साफ दिखाई देती थी। उनके परिवार और प्रशंसकों को मेरी संवेदना। ओम शांति।' 

PunjabKesari
वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी संगीतकार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- 'मैं प्रसिद्ध संगीतकार प्रफुल्ल कर के निधन के बारे में जानकर दुखी बहुत हूं। उनके निधन को उड़िया संगीत की दुनिया में एक युग के अंत की तरह देखा जाएगा। प्रफुल्ल की अनूठी संगीत शैली ने उन्हें हमेशा के लिए लोगों के दिलों में अमर कर दिया है। मैं उनके शोक में डूबे परिवार के प्रति पूरी संवेदना रखता हूं।' 

PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि दिवंगत प्रफुल्ल कर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। पटनायक ने निर्देश दिया है कि प्रफुल्ल कर को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य सरकार के दो मंत्री अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे। 

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News