विशाल भारद्वाज के साथ मेरा खुले दिल का रिश्ता: शाहिद कपूर

Friday, Feb 17, 2017-09:41 AM (IST)

मुंबई: विशाल भारद्वाज ने शाहिद कपूर को दो एेसी शानदार फिल्में दी हैं जिन्होंने उनके करियर को नया मोड़ दिया। शाहिद तीसरी बार फिर से ‘रंगून’ में विशाल के साथ काम कर रहे हैं और उनका कहना है कि इन सालों में दोनों के बीच एक बेहतरीन रिश्ता बन गया है।  विशाल की फिल्मों ‘कमीने’ और ‘हैदर’ ने 35 साल के अभिनेता को आलोचकों एवं दर्शकों दोनों की वाहवाही दिलायी और शाहिद का कहना है कि वह निर्देशक का बहुत सम्मान करते हैं एवं वह उन्हें कभी भी ना नहीं कह पाएंगे।  

शाहिद ने कहा, ‘‘विशाल सर हमेशा मेरे सामने फिल्मों का विचार पेश करते हैं और फिर हम उसपर चर्चा करते हैं। वह पटकथा, संवाद पढ़ते हैं और संगीत के बारे में बात करते हैं। इसलिए यह साझा करने की प्रक्रिया एवं ‘आप क्या सोचते हैं?’ जैसा है। हमारे बीच खुले दिल का संबंध है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘उनके :विशाल: साथ फिल्म ना करने के लिए बहुत बहुत सोचना पड़ेगा। यह हैरान करने वाला होगा अगर वह मेरे पास कुछ लेकर आते हैं और मैं उन्हें फिल्म के लिए ना कह दूं। मुझे नहीं लगता कि एेसा कभी होगा।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News