एक्स ब्वॉयफ्रैंड ने की मलयालम एक्ट्रैस की पर्सनल फोटोज लीक, खानी पड़ी जेल की हवा
Monday, Jul 24, 2017-04:47 PM (IST)

मुंबई: अक्सर सेलेब्स की फोटोज इंटरनेट पर लीक होने की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में मलयालम अभिनेत्री मिथिली के साथ भी ऐसा हुआ है।
मिथिली के इस फोटो लीक होने के मामले को लेकर पुलिस ने प्रोडक्शन एक्जिक्यूटिव किरण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक किरण 2008 से मिथिली के साथ रिलेशनशिप में था लेकिन जब मिथिली को यह बात पता चली कि वह शादीशुदा है तो उसने इस रिश्ते को खत्म कर दिया।
जिसके बाद से ही लगातार मिथिली को उनकी पर्सनल फोटो लीक करने की धमकी मिल रहीं थी।
किरण ने इन फोटोज के बदले मिथिली से 75 लाख रुपये मांगे थे। उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद धमकी मिलनी बंद हो गई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही किरण कुमार ने उनकी फोटोज सोशल साइट पर अपलोड कर दी।
बता दें कि इस शर्मनाक बात के कारण किरण को आईपीसी की धारा 354 और आईटी अधिनियम 66 (ए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।