एक्स-वाइफ सीमा और बच्चों संग सोहेल खान का वेकेशन,तलाक के बाद बच्चों के खातिर एक हुआ EX कपल !
Wednesday, Jul 02, 2025-11:17 AM (IST)

मुंबई:बदलते जमाने ने हमारे जीने का तरीका भी काफी बदल गया। खानपान से लेकर रहन-सहन तक मौजूदा समय में सबकुछ बदल चुका है। बदलती लाइफस्टाइल का असर अब हमारे रिश्तों पर भी पड़ने लगा है। इन दिनों तलाक की समस्या भी बढ़ गई है जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है। लेकिन अब तलाक के बाद बच्चों की परवरिश करने का मॉर्डन तरीका ढूंढा है जो Co-Parenting है। हमने अक्सर सुना है कि बाॅलीवुड में तलाक के बाद कपल Co-Parenting को अपनाते हैं। यानि भले ही उनकी राहें अलग हो गई हैं लेकिन बच्चों के लिए वह एक बन जाते हैं।
अब तक बी-टाउन के कई स्टार्स इस को अपना चुके हैं। वहीं अब इस लिस्ट में सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान का नाम शामिल हो गया है। सोहेल खान का भले ही पत्नी सीमा सजदेह से तलाक हो चुका हो, पर बच्चों ने उन्हें साथ बांधे रखा है।
बच्चों की खातिर सोहेल और सीमा अपना तलाक का गम भूलकर साथ आ जाते हैं। हाल ही एक्टर एक्स-वाइफ सीमा सजदेह और दोनों बेटों के साथ लंदन छुट्टियां मनाने पहुंचे थे। वहां से सोहेल ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं।
इनमें वह सीमा और दोनों बेटों के साथ पोज दे रहे हैं। सीमा भी खूब स्माइल कर रही हैं। तलाक के तीन साल बाद सोहेल और सीमा को यूं साथ देखकर फैंस को एक उम्मीद जगी है कि शायद दोनों फिर से एक हो सकते हैं।
सोहेल खान और सीमा ने साल 1998 में भागकर शादी की थी। सोहेल की सीमा से पहली मुलाकात मुंबई में हुई थी। इसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिर एक-दूसरे का दामन थाम लिया पर साल 2022 मेंसोहेल और सीमा का तलाक हो गया।
बता दें कि नेटफ्लिक्स के रिएलिटी शो 'फैबुलस वाइफ्स वर्सेज बॉलीवुड वाइफ्स' में सीमा ने सोहेल से तलाक के बाद खुलासा किया था कि वो सिंगल नहीं हैं वो अब रिलेशनशिप में आ गई हैं। सीमा एक बिजनेसमैन विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं। बहुत ही कम लोगों को ये बात पता होगी की सीमा की सगाई पहले विक्रम आहूजा से हो गई थी लेकिन बाद में उन्होंने घर से भागकर सोहेल खान से शादी कर ली थी।