पटना में सुशांत सिंह के घर पहुंचे नाना पाटेकर, परिजनों का बढ़ाया हौंसला
Sunday, Jun 28, 2020-05:41 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके चाहने वाले को बड़ा सदमा लगा है। उनके निधन के बाद स्टार्स और नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके पटना वाले घर पहुंच रहे हैं। हाल ही में एक्टर नाना पाटेकर सुशांत के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की। सुशांत के पिता से मिलकर एक्टर ने सुशांत के लिए शोक जताया है।
बता दें नाना पाटेकर दो दिनों से बिहार पहुंचे हुए हैं। इससे पहले वो मोकामा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे और फिर पटना के राजीव नगर स्थित घर में पहुंचे। वहां पहुंचकर एक्टर ने सुशांत के परिजनों की हिम्मत बढ़ाई और सुशांत को सांत्वना दी।
जानकारी के लिए बता दें नाना पाटेकर से पहले एक्टर और भाजपा सांसद मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह भी उनके घर पहुंचे थे और उनके परिवार का हौंसला बढ़ाया था। स्टार्स के अलावा मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी सुशांत को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे थे।