तनुश्री दत्ता ने फिर नाना पाटेकर पर साधा निशाना,बोलीं- ''अंडरवर्ल्ड कॉन्टेक्स्ट रखते हैं....
Saturday, Jul 26, 2025-12:14 PM (IST)

मुंबई: तनुश्री दत्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक रोते हुए का वीडियो शेयर किया था। इसे शेयर कर उन्होंने कहा था कि 4-5 सालों से उन्हें उनके ही घर में परेशान किया जा रहा है हालांकि उन्होंने वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया था। इसके बाद उन्होंने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए।वहीं अब ओजी मीटू व्हिसलब्लोअर तनुश्री दत्ता ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की गई इमोशनल वीडियो पर बात की है। इसके साथ ही एक बार फिर उन्होंने नाना पाटेकर पर हमला बोला।
तनुश्री ने नाना पाटेकर को लेकर कहा-'मैं कयास लगा सकती हूं...क्योंकि उसने अपनी यूट्यूब वीडियो में बोला है कि अंडरवर्ल्ड कॉन्टेक्स्ट रखते हैं। उन्होंने खुद अपने मुंह से बोला है कि वो एक्टर नहीं होते तो गैंगस्टर होते। तो एक कयास लगाया जा सकता है कि हो सकता है कि क्योंकि नाना पाटेकर और मेरा केस चल रहा था और उसका ईगो तो कितना हर्ट हुआ होगा। वो अपने आपको बहुत बड़ा स्टार समझता है हालांकि वो बड़ा स्टार नहीं है। वो मराठी-मराठी वाला कनेक्शन लेकर वो पॉलिटिकल सर्कल में थोड़ा सा घुसा हुआ है लेकिन इतना बड़ा होता ना तो उसे किसी भी मेजर पार्टी का टिकट तो जरूर मिल गया होता।'
तुनुश्री ने आगे कहा-'उसके छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स भी फ्लॉप हो जाते हैं जिनमें लीड रोल भी फ्लॉप हो जाता है कैरेक्टर रोल वाली फिल्में भी फ्लॉप हो जाती हैं। उसका सिर्फ और सिर्फ ट्रंप कार्ड ये है कि वो मराठी स्पीकिंग है। वो लोकल है और उसके पास वक्त ज्यादा था क्योंकि वो इंडस्ट्री में काफी समय से है और उसने फोकस किया है पॉलिटिशियन के साथ उठने बैठने का, तो उसका थोड़ा सा सर्कल बन गया जिसकी वजह से जस्टिस में भी बहुत रूकावट आई।'
जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म इंडस्ट्री से किसी ने मदद की तो उन्होंने कहा- 'मेरा कोई दोस्त नहीं है और जब ये सब मेरे साथ होने लगा तो मेरे जो थोड़े बहुत संपर्क थे वो भी खत्म हो गए।'
वीडियो के बाद लोगों द्वारा उन्हें ड्रामा क्वीन कहे जाने के बारे में तनुश्री ने कहा- 'लोग हमेशा कहते हैं... ये लोग वैसे भी हैं?वायरल होने के कई तरीके हैं। मुझे ये सब करने की ज़रूरत नहीं है, मैं तनुश्री दत्ता मिस इंडिया यूनिवर्स हूं।'
बता दें कि तनुश्री दत्ता 2018 में भारत में #MeToo आंदोलन की सबसे प्रमुख चेहरों में से एक बनी थीं। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आरोप था कि 2008 की फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान एक गाने में उन्होंने तनुश्री के साथ गलत व्यवहार किया।