नाना पाटेकर के खिलाफ बयान देने के बाद तबाह हुई जिंदगी, तनुश्री दत्ता बोलीं- मेरे ईमेल हैक हुए और धमकी दी

Friday, Aug 01, 2025-11:01 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था,  जिसमें वो खूब रोती नजर आई थी और कहती दिखीं थीं कि वो अपने ही घर में उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं। उनके इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई थी। वहीं, इसके बाद अब तनुश्री ने #MeToo आंदोलन को लेकर कुछ खुलासे किए हैं और कहा कि आंदोलन के दौरान सार्वजनिक रूप से सामने आने के बाद से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई थी।


हाल ही में एक इंटरव्यू में, तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अपना बयान देने के बाद से अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे #MeToo आंदोलन में शामिल होने के बाद से नाना पाटेकर कथित तौर पर उन्हें निशाना बना रहे हैं। 

 

उन्होंने बताया कि उनका पीछा किया जा रहा था और आगे कहा, 'मेरे ईमेल अकाउंट 2021 से 2022 तक हैक किए गए थे और मैं हमेशा सोचती रहती थी कि उन्हें कैसे पता चलेगा कि मैं कहां जा रही हूं। मेरे ईमेल में मेरी सभी बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग से लेकर होटल बुकिंग तक थीं, इसलिए अगर मुझे हैक किया गया था, तो उन्हें वहीं से पता चल गया।'

 तनुश्री दत्ता ने यह भी बताया कि उनके करियर को भी बर्बाद कर दिया गया था। किसी का नाम लिए बिना, उन्होंने बोला कि कैसे एक बड़े निर्माता ने उन्हें कास्ट किया था और उनके साथ फिल्में करना चाहते थे, लेकिन बाद में गायब हो गए और भूटान चले गए। 


तनुश्री ने बताया कि कैसे उनके केस दर्ज करने के बाद उनके गवाहों को धमकाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बेतरतीब पीसीओ बूथ नंबरों से धमकी भरे फोन कॉल आते थे और इसे साबित करने के लिए उन्होंने अदालत में एक हलफनामा भी जमा किया था। उनके मुताबिक, कानूनी दस्तावेज में गवाहियां भी शामिल थीं, जो नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता के आरोपों की पुष्टि करती थीं।

 

नाना पाटेकर पर लगाए इल्जाम
एक्ट्रेस ने दावा किया कि मुख्य गवाहों ने दस्तावेज पर साइन किए थे कि नाना पाटेकर उस समय सेट पर मौजूद थे जब उन्हें वहां नहीं होना चाहिए था और उन्होंने उनके साथ आक्रामक व्यवहार भी किया और उन्हें गलत तरीके से छुआ भी था। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपनी एफआईआर में जो कुछ भी कहा था, उसकी पुष्टि इन लोगों ने की है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News