अपनी मुमताज ढूंढ़ने आगरा पहुंचे कार्तिक आर्यन, ताजमहल के दीदार कर शेयर किया पोस्ट
Wednesday, Jul 30, 2025-10:35 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशनों पर की जा रही है। इसी बीच शूटिंग के सिलसिले में हाल ही में कार्तिक आगरा पहुंचे, जहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया। इस मौके का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे ताजमहल के सामने खड़े नजर आ रहे हैं और कैमरे में ताजमहल को कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ताज बन गया, मुमताज ढूंढ़ रहा हूं।" कार्तिक का यह अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
कार्तिक के इस पोस्ट पर फैंस ने दिलचस्प कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, "चिंता मत करो, आपकी मुमताज भी जल्दी मिल जाएगी, ऊपरवाले ने सबके लिए सोलमेट तय कर रखे हैं।" वहीं एक और ने चुटकी लेते हुए कहा, "आपके पास पहले ही इतनी मुमताजें हैं, फिर भी ढूंढ़ रहे हो?" इस तरह कई मजेदार कमेंट्स से पोस्ट का कमेंट सेक्शन भर गया।
अनन्या पांडे के साथ बनी ऑनस्क्रीन जोड़ी
बता दें, फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक आर्यन के अपोजिट अनन्या पांडे नजर आएंगी। इसलिए हाल ही में कार्तिक से पहले अनन्या ने भी ताजमहल से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।