नरगिस फाखरी की बहन आलिया गिरफ्तार, लगा Ex बॉयफ्रेंड और 1 लड़की को जिंदा जलाने का आरोप

Tuesday, Dec 03, 2024-08:40 AM (IST)


मुंबई:'रॉकस्टार' फेम नरगिस फाखरी की बहन आलिया इस समय चर्चा में है।  बताया जा रहा है कि उनकी बहन को गिरफ्तार किया गया है। 43 साल आलिया ने जलन के कारण अपने पूर्व बॉयफ्रेंड और उनकी नई गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। कथित तौर पर आग लगाई जिससे दोनों की मौत हो गई।

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस में एक दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी जिसमें एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया 'स्टार' एटिएन की मौत हो गई। नरगिस की बहन को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि क्रिमिनल कोर्ट से उसे जमानत नहीं मिली है।

 

PunjabKesari

डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने एक बयान में कहा, 'आलिया ने गलत तरीके से आग लगाकर दो लोगों की जान ले ली, जिससे एक आदमी और औरत आग की लपटों में फंस गए। पीड़ितों की दुखद मौत धुएं के कारण और थर्मल इंजरी से हुई।' 

वहीं नरगिस की मां ने समाचार आउटलेट से बात की और अपनी बेटी के ऐसा कुछ भी करने से इंकार किया है। एक्ट्रेस की मां ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह किसी की हत्या करेगी। वह एक ऐसी इंसान थी जो हर किसी का ख्याल रखती थी। उसने हर किसी की मदद करने की कोशिश की।'

इस मामले में एक गवाह ने बताया- 'हमें कुछ जलने की हल्की बदबू आई। मुझे नहीं पता कि यह गैसोलीन था या कुछ और। हम बाहर भागे तो देखा कि सीढ़ियों पर रखे सोफे में आग लगी हुई थी। उन दोनों कों बाहर निकलने के लिए हमें उस सोफे पर कूदना पड़ा। स्टार मेरे साथ कूद गई लेकिन जैकब्स को बचाने के लिए वापस अंदर चली गई। आलिया पहले सभी से कहती थी कि वह उसका घर जला देगी, वह उसे मार डालेगी। हम बस उस पर हंसते थे।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News