ठोको ताली... 5 साल बाद कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी! छीनी अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी
Monday, Nov 11, 2024-12:57 PM (IST)
मुंबई: काॅमेडी किंग कपिल शर्मा का शो हमेशा से ही चर्चा में रहा है। इन दिनों कपिल 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' नेटफ्लिक्स पर दूसरे सीजन के चलते खबरों में हैं। इसमें फिर से नए-नए मेहमान आ रहे हैं और किस्से कहानियां साझा कर रहे हैं। पिछले कई साल से अर्चना पूरन सिंह ने इस शो में अपनी पकड़ बनाए रखी है। लेकिन अब लगता है कि उनकी कुर्सी खतरे में है। क्योंकि कोई और नहीं, बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू आ गए हैं। जी हां, कपिल के नए शो में नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री हो गई हैं हालांकि इसमें एक ट्विस्ट है। उन्हें देख शो के लोगों की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
ये तो हम सब जानते हैं कि पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू पहले कपिल शर्मा के शो का हिस्सा थे। लंबे समय उन्होंने कुर्सी पर बैठ ठहाके लगाए। किस्से और शेरों-शायरियां सुनाईं। 'ठोको ताली' तकिया कलाम के साथ वह लोगों के बीच बेहद पॉप्युलर हो गए थे। मगर फिर वह इससे गायब हो गए और अर्चना पूरन सिंह ने उनको रिप्लेस कर दिया। अब पांच साल बाद वह लौटे हैं और अपने आने की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया पर दी है।
वीडियो की शुरुआत में अर्चना की सीट पर सिद्धू बैठे होते हैं लेकिन कपिल जब देखते हैं तो वह कहते हैं-'सुनील पाजी आप हर दूसरे दिन सिद्धू पाजी बनकर आ जाते हो।' तो सामने से आवाज आती है- 'अबे ओए! ध्यान से देख। नॉक-नॉक कौन है? सिद्धू बैठा है।' ये सुनते ही कपिल की हंसी छूट जाती है। फिर अर्चना आती हैं और कपिल से कहती हैं-'कपिल तू सरदार साहब से बोल दे, वो मेरी कुर्सी से उठ जाएं। कब्जा करके बैठ गए हैं। फिर एंट्री होती है क्रिकेटर हरबजन सिंह की। वह कहते हैं, 'दुनिया कुछ भी कहे, किसी के भी कहने से बुद्धू नहीं बन जाता। कुर्सी पर कोई भी बैठ जाए। पर कोई सिद्धू नहीं बन जाता।'
इसके बाद कपिल सिद्धू पाजी की पत्नी नवजोत से पूछते हैं कि उनकी शादी को कितने साल हो गए तो वह बताती हैं कि 32। तो राजनेता कहते हैं कि गणित कमजोर है। करण की उम्र में एक साल जोड़ दे। उतना हुआ है क्योंकि लोग वेट करते रहते हैं कि शादी हुई नहीं कि बच्चे। तो गीता बसरा भी कहती हैं कि उनके साथ भी ऐसा ही हुआ। फिर कपिल कहते हैं, 'मैं तो आपका फैन हूं हीं। आपसे ही सीखा है सब।'
इसके बाद सुनील ग्रोवर की एंट्री होती है, जो एकदम सिद्धू के गेटअफ में आते हैं और उनकी तरह नकल करते हैं। वह सिद्धू पाजी से बोलते हैं, 'यहां (सिद्धू) तन है, यहां (खुद को) मन है और वहां (अर्चना को) पांच साल का धन है।' फिर वह अर्चना के पास जाते हैं और कहते हैं कि हम आपसे गले लग जाते हैं। वह उन्हें वहां से उठाकर नीचे लाते हैं और दो लोगों से उनकी कुर्सी उठाकर सिद्धू पाजी को देने के लिए कहते हैं।