Raat Akeli Hai 2 की शूटिंग के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हादसा, बाल-बाल बची जान

Thursday, Feb 20, 2025-05:54 PM (IST)

मुंबई. एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों कानपुर में फिल्म रात अकेली पार्ट 2 की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, इस शूटिंक के बीच ही वो एक हादसे का शिकार हो गए हैं, लेकिन इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची है। यह खबर जानने के बाद एक्टर के फैंस उनकी सेहत के लिए चिंतित हो उठे हैं।

फिल्म रात अकेली पार्ट 2 की शूटिंग के तीसरे दिन ही नवाजुद्दीन के एक सीन में वो कार में सवार होकर थाने जा रहे होते हैं लेकिन इसी पार्ट को दर्शाते हुए उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर कोतवाली की दीवार से जा टकराई, जिसमें एक्टर को गंभीर चोटे आ सकती थी। इस हादसे में कार को चलाने वाले ड्राइवर को कुछ चोटें आ गई थी, जिनका इलाज कराया जा रहा है।


  
बता दें, साल 2020 में रात अकेली का पहला पार्ट नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिली थी। वहीं, अब इसके प्रोड्यूसर इसके अगले पार्ट की शूटिंग कर रहे हैं और इसके लिए कानपुर शहर की अलग अलग लोकेशन को चुना गया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News