हैदराबाद में शूटिंग के दौरान हादसा! एक्शन सीन के दौरान चोटिल हुएमृणाल-अदिवी,चोट लगने के बाद भी पूरा किया सीन

Thursday, Jul 24, 2025-10:52 AM (IST)


मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर हैं कि मृणाल ठाकुर हैदराबाद में जहां अपनी अपकमिंग मूवी 'डकैत' की शूटिंग कर रही थीं, वहां उनके साथ एक हादसा हो गया।मृणाल और उनके साथ हाई-ऑक्टेन सीन की शूटिंग कर रहे एक्टर अदिवि शेष भी घायल हो गए। दोनों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। चोट लगने के बाद भी दोनों ने शूटिंग जारी रखी।

PunjabKesari

 

एक रिपोर्ट के अनुसार 'डकैत' फिल्म के सेट पर ये घटना तब हुई, जब मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान दोनों को चोट लग गई। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।अदिवी और मृणाल को तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। इसके बाद भी दोनों ने शूटिंग जारी रखी। बाद में अदिवि अपनी जांच के लिए डॉक्टर के पास गए। बताया जा रहा है कि मृणाल ने भी शूटिंग करना जारी रखा ताकि दिन का शेड्यूल पूरा हो सके और शूटिंग में देरी ना हो।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sesh Adivi (@adivisesh)

'डकैत' फिल्म की बात करें तो पहले इस मूवी में अदिवी शेष के साथ श्रुति हासन हीरोइन थीं लेकिन उन्होंने फिल्म छोड़ दी। इसकी वजह सामने नहीं आई। इसके बाद मेकर्स ने मृणाल ठाकुर को कास्ट किया। ये सिनेमैटोग्राफर शनील देव की निर्देशन में पहली फिल्म है। ये क्रिसमस 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News