अमाल मलिक के फैमिली संग सारे रिश्ते नाते तोड़ने की घोषणा के बाद पिता ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं तुम्हे प्यार करता हूं
Sunday, Mar 23, 2025-04:35 PM (IST)

मुंबई. 20 मार्च को प्लेबैक सिंगर अमाल मलिक ने एक पोस्ट कर सोशल मीडिया हलचल मचा दी। उनके फैमिली संग सारे रिश्ते तोड़ने की खबर ने उनके फैंस और करीबियों को हैरान कर दिया। इसके सात ही सिंगर ने अपने डिप्रेशन से जूझने का भी खुलासा किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दी। वहीं, अब हाल ही में इस पूरे मामले पर उनके पिता व दिग्गज संगीतकार डब्बू मलिक ने चुप्पी तोड़ी है।
संगीतकार ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर बेटे अमाल के साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें अमाल अपने पिता के गाल को प्यार से चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के साथ, डब्बू ने सिर्फ तीन शब्द लिखे, "आई लव यू। (मैं तुम्हे प्यार करता हूं)"
मां ज्योति मलिक ने भी किया था रिएक्ट
वही, अमाल के पिता से पहले उनकी ज्योति मलिक ने बेटे के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि आपको इन सब में शामिल होने की जरूरत है। उसने जो कुछ भी कहा है वह उसकी पसंद है। मुझे बुरा नहीं लगा। परिवार के बीच बात है आप लोग ज्यादा ध्यान ना दें।'
पोस्ट डिलीट कर लिया था यू-टर्न
अमाल मलिक ने फैमिली संग रिश्ते तोड़ने वाली पोस्ट को डिलीट करने के बाद अपनी इंस्टाग्राम पर लिखा था- ‘यह मेरे लिए मुश्किल समय है। मैं अपने परिवार से हमेशा प्यार करता रहूंगा लेकिन दूर से है। हां, मेरे और भाई अरमान के बीच में कुछ भी नहीं बदलेगा। हम हमेशा एक ही रहेंगे।’