इतने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं सनी, आज भी कमाई होती है एडल्ट वेबसाइट से
Sunday, May 14, 2017-11:12 AM (IST)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन 36 साल की हो गई हैं। सनी लियोन कभी पॉर्न स्टार हुआ करती थी और उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री छोड़कर बॉलीवुड में एंट्री की। सनी लियोन अब बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रैसेस में शामिल चुकी हैं। इंटरनेट पर मोस्ट सर्च्ड पीपुल में शुमार सनी लियोन की 2016 तक कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर (करीब 83.20 करोड़ रुपए) है। सनी फिलहाल एक फिल्म के लिए 4.5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
सनी के पास 1.5 करोड़ रुपए की एक मसेराटी और एक बीएमडब्ल्यू कार भी है, जो उनके हसबैंड डेनियल वेबर ने 2014 में दी है।
वैसे तो सनी लियोन पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं, लेकिन कहा जाता है कि आज भी उनकी सबसे ज्यादा कमाई एडल्ट वेबसाइट और हिंदी फिल्मों से होती है। इसके अलावा उन्होंने कुछ हॉलीवुड मूवीज जैसे 'द गर्ल नेक्स्ट डोर', 'पायरेट्स ब्लड्स' और 'द वर्जिनिटी हिट' से भी अच्छी कमाई की है। सनी ने इंडिया में मॉडलिंग असाइंमेंट, एंडोर्समेंट, रियलिटी शोज, स्टेज शोज और बॉलीवुड फिल्मों से भी अच्छी कमाई की है।