शिवाजी के ड्रेस वाले बयान पर निधि अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- पीड़ित को दोष देना..

Thursday, Dec 25, 2025-11:42 AM (IST)

मुंबई. पिछले सप्ताह हैदराबाद में फिल्म द राजा साब के गाने के लॉन्च इवेंट के दौरान एक्ट्रेस निधि अग्रवाल भीड़ में फंस गई थीं। इवेंट के दौरान अचानक उमड़ी भारी भीड़ की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस पूरी घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और फैन बिहेवियर पर सवाल उठने लगे। इसी घटना के बाद एक्टर शिवाजी का एक बयान चर्चा का विषय बन गया और उनकी आलोचना भी हुई। वहीं, अब शिवाजी के इस बयान पर निधि ने रिएक्ट किया है।

PunjabKesari
 

शिवाजी के बयान से बढ़ा विवाद
 
दरअसल, हाल ही में धंदोरा फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में मंच से बोलते हुए शिवाजी ने महिलाओं की ड्रेसिंग को लेकर टिप्पणी कर दी, जिसे कई लोगों ने आपत्तिजनक और असंवेदनशील बताया। उन्होंने मंच से कहा कि निधि ने ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी हुई थी और वह एक अच्छी लड़की हैं, लेकिन भीड़ ने उन पर जरूरत से ज्यादा हमला कर दिया। इसी बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना शुरू हो गई।


 

PunjabKesari

निधि अग्रवाल का करारा जवाब

काफी समय तक चुप रहने के बाद अब निधि अग्रवाल ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इवेंट की एक तस्वीर शेयर की और लिखा- “पीड़ित को दोष देना भी एक तरह की मानसिक हिंसा और हेरफेर है।” एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

शिवाजी ने महिलाओं की आज़ादी पर दी थी नसीहत

विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब शिवाजी ने मंच पर मौजूद एक फीमेल होस्ट की साड़ी में तारीफ करते हुए कहा कि महिलाओं को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो शरीर को पूरी तरह ढकें। उन्होंने यह भी कहा कि खूबसूरती कपड़ों की शालीनता में होती है, न कि शरीर दिखाने में। उन्होंने महिलाओं की तुलना प्रकृति और माउन्होंने महिलाओं की तुलना प्रकृति और मां से करते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान तभी किया जाएगा जब वे एक तय सीमा में रहें।

भारी आलोचना के बाद मांगी माफी

जैसे ही उनका ये बयान वायरल हुआ, शिवाजी को चारों तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। शिवाजी ने कहा कि उन्हें अपने शब्दों का चयन बेहतर तरीके से करना चाहिए था। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका इरादा किसी महिला का अपमान करने का नहीं था।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News