पंजाबी सिंगर जस जैलदार के साथ म्यूजिक वीडियो ''कल्ला रह जाएगा'' में नजर आएंगी निक्की तंबोली, एक्ट्रेस ने शेयर किया फर्स्ट लुक

Sunday, May 23, 2021-10:27 PM (IST)

मुंबई. 'बिग बॉस 14'  फेम निक्की तंबोली इन दिनों केपटाउन में शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रही है। इसके साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है। हाल ही में निक्की ने अपने अपकमिंग पंजाबी म्यूजिक वीडियो 'कल्ला रह जाएगा' का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari
पंजाबी म्यूजिक वीडियो 'कल्ला रह जाएगा' निक्की सिंगर जस जैलदार के साथ दिखाई देंगी। जस जैलदार ने ही इस सॉन्ग को गाया है। पोस्ट में निक्की येलो ड्रेस में दिखाई दे रही है। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स से निक्की ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में निक्की बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं जस प्रिंटेड शर्ट, ब्लैक डेनिम जींस और रेड पगड़ी में हैंडसम लग रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए निक्की ने लिखा- पेश है मेरे लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो #KallaRehJayenga का पहला पोस्टर, जिसे जस जैलदार ने गाया है और जल्द ही रिलीज हो रहा है। फैंस इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में निक्की के साथ दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, वरुण सूद, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, श्वेता तिवारी और अनुष्का सेन आदि नजर आने वाले हैं। सभी मिलकर केपटाउन में खूब मस्ती कर रहे हैं। जिसकी तस्वीरें भी निक्की शेयर करती रहती है।

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News