निमृत कौर अहलूवालिया ने खुद को गिफ्ट की लग्जरी कार, नई चमचमाती Audi A6 के साथ दिए हैप्पी पोज
Tuesday, May 30, 2023-01:30 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया की खुशी का इस वक्त कोई ठिकाना नहीं हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में खुद के लिए एक लग्जरी कार खरीदी है, जिसके बाद वह चर्चा में आ गई हैं। नई ऑडी कार के साथ पोज देते हुए निमृत की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि निमृत कौर अपनी नई चमचमाती कार के साथ हैप्पी पोज दे रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही हैं।
निमृत द्वारा खरीदी इस ब्लैक Audi A6 की कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है। फैंस उन्हें इस नई कार के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं।
बता दें, टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' से घर घर में पहचान बनाने वाली निमृत कौर को हाल ही में सॉन्ग 'जिहाले-ए-मिस्किन' में देखा गया। उनके गाने को लोगों ने काफी पसंद किया है। गाने की सक्सेसस को सेलिब्रेट करने के मकसद से ही निमृत ने खुद को नई लग्जरी कार गिफ्ट की है। अब एक्ट्रेस जल्द ही एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' में नजर आएंगी। इसके अलावा भी उनके पास कई और भी प्रॉजेक्ट हैं।