जल्दबाजी में क्यों किया गया ''ही-मैन'' धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार? जानिए इसके पीछे की असल सच्चाई
Wednesday, Nov 26, 2025-12:36 PM (IST)
नेशनल डेस्क : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और पद्म भूषण धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी अंतिम विदाई कुछ ही घंटों में संपन्न हो गई, जिससे उनके फैंस में कई सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग देओल परिवार से सवाल कर रहे हैं कि इतनी जल्दी अंतिम संस्कार क्यों किया गया और हमारे हीरो की अंतिम झलक क्यों नहीं दिखाई गई।
अस्वस्थ चल रहे थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। 12 नवंबर को उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली थी, उसके बाद वे घर पर डॉक्टरों की निगरानी में थे। सोमवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और जुहू स्थित घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद देओल परिवार गहरे सदमे में है। सनी देओल, बॉबी देओल और हेमा मालिनी सभी भावनात्मक रूप से टूट गए।
यह भी पढ़ें - पति धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद रोती हुईं नजर आई पत्नी हेमा मालिनी, देखें वीडियो
अंतिम संस्कार में चुनिंदा लोग शामिल
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में केवल बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार दो मुख्य कारण थे: पहली, धर्मेंद्र की इच्छा थी कि उनकी अंतिम विदाई सरल और पारिवारिक माहौल में हो। दूसरी, उनके निधन की खबर फैलते ही घर के बाहर बड़ी भीड़ जमा हो गई थी। सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने के लिए परिवार ने बिना देर किए अंतिम संस्कार का फैसला लिया।
फिल्म इंडस्ट्री से श्रद्धांजलि
अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर और धर्मेंद्र के पुराने साथी कलाकारों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। सभी ने कहा कि धर्मेंद्र का जाना एक युग का अंत है। कई कलाकारों ने परिवार के फैसले का सम्मान किया और इसे उनके भावनात्मक स्थिति के अनुसार समझा।
यह भी पढ़ें - कमला पसंद पान मसाला के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किए कई बड़े खुलासे
सादगी से हुई अंतिम विदाई
धर्मेंद्र हमेशा कहते थे कि जीवन को सादगी से जियो और इसी सादगी से विदा लो। उनका अंतिम संस्कार भी बिलकुल साधारण तरीके से हुआ। उनकी चिता के पास केवल परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे।
धर्मेंद्र देओल का योगदान हिंदी सिनेमा में अमूल्य रहा है और हमेशा रहेगा। उनके अभिनय और व्यक्तित्व की यादें हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी। देओल परिवार अभी भी शोक में है और तमाम सवालों पर उनका मौन उसी शोक का हिस्सा माना जा रहा है।
