एजाज खान संग पवित्रा पुनिया का हुआ ब्रेकअप! एक्ट्रेस ने शादी को बताया ''टाइम वेस्ट''

Friday, Dec 22, 2023-12:28 PM (IST)

मुंबई: टीवी इंडस्ट्री में बीते कई दिनों से  एजाज खान और पवित्रा पुनिया की ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में थीं। कहां तो ये कपल इस साल शादी करने की बातें कर रहा था और फिर अचानक से इस तरह की खबरें आने लगीं जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया था। वहीं अब पवित्रा पुनिया ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है। पवित्रा पुनिया ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के लेकर उड़ रहे रूमर्स पर रिएक्ट करते हुए शादी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

PunjabKesari

पवित्रा ने कहा- 'मैं वास्तव में अपने फैंस को महसूस कर स​कती हूं और मैं उनके साथ जुड़ी हुई हूं। मैं वास्तव में सभी से शांत रहने और हमें प्राइवेसी देने का अनुरोध करती हूं। कृपया मैं जो कुछ भी कर रही हूं, उसमें मेरा व एजाज का भी सपोर्ट करें और शांति बनाए रहने दें। जो कुछ भी होता है, वह किसी कारण से होता है। मैं वास्तव में अभी अपने करियर के प्रति उत्सुक और केंद्रित हूं। मैंने अभी-अभी अपने पिता को खोया है, वह मेरे सबसे बड़े सहारा थे।'

PunjabKesari

पवित्रा पुनिया ने आगे कहा-मैं बस इतना ही कह सकती हूं, अभी मेरा ध्यान सिर्फ अपने करियर पर है। मैंने जिंदगी में बहुत कुछ खोया है, आखिरी चीज जो मैं खो सकती थी, वह हैं मेरे पिता। यह बहुत ही इमोशनल टॉपिक है। रिलेशनशिप और शादी जैसी चीजों में अपना टाइम नहीं लगाना चाहती हैं। मैं सिर्फ अपने परिवार की देखभाल करना चाहती हूं। जब दो लोग एक रिश्ते में होते हैं। वे जानते हैं कि उनके बीच क्या हुआ और वे इस बारे में बात करने में सहज नहीं हैं, क्योंकि हम एक-दूसरे के प्रति प्राइवेसी और सम्मान बनाए रखने के लिए शिक्षित और समझदार हैं।'

PunjabKesari

एजाज खान और पवित्रा पुनिया लिव-इन रिलेशनशिप में हैं और दोनों की शादी की खबरें काफी समय से सामने आ रही थीं। कपल ने कुछ समय पहले ही सगाई की थी। 
 


 

 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News