बच्चे न करने का कोई अफसोस नहीं..मां न बनने पर आयशा जुल्का का बयान, कहा-दूसरों की खुशी के लिए काम नहीं करती
Wednesday, Mar 19, 2025-02:40 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस आयाशा जुल्का 90 के दशक की मशहूर अदाकारा हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों को जीता है। अब हाल ही में इस एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है, जिसमें बच्चा न करने के फैसले पर रिएक्ट किया है।
आयशा जुलका ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में बात की और बताया कि बच्चा न करने का फैसला उनका है। उन्होंने अपनी आजादी पर जोर देते हुए कहा वह कभी भी दूसरों को खुश करने के लिए काम नहीं करती हैं। वह अपने मन की बात कहने में भरोसा करती हैं। भले ही इससे उन्हें घमंडी समझा जाए, लेकिन उनके लिए खुद के प्रति सच्चा रहना सबसे ज्यादा मायने रखता है। उन्होंने कहा कि उनको बच्चे न करने का कोई अफसोस नहीं। क्योंकि ये पसंद उनकी है, न कि दूसरों की।
एक्ट्रेस ने कहा कि समय बदल रहा है। उनके परिवार और पति का बच्चे न करने के फैसले पर पूरा सपोर्ट है। इसलिए उन्हें किसी ऐसी चीज पर ध्यान देने की कोई वजह नजर नहीं आती है, जो उनके लिए मायने ही नहीं रखती।
बता दें, आयशा जुल्का ने 2003 में समीर वशी से शादी की थी। इनकी शादी को 22 साल हो चुके हैं। लेकिन इनका कोई बच्चा नहीं है। एक बार एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि वह बच्चे नहीं करना चाहतीं। उन्होंने 2 गांव को गोद लिया है और उसमें 160 बच्चों की परवरिश-पढ़ाई कि जिम्मेदारी उठा रही हैं। आयशा ने बताया था कि उन्होंने बॉलीवुड से दूर रहने का फैसला उनका था। वह एक सामान्य जीवन जीना चाहती थीं
काम की बात करें तो आयशा जुल्का ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'कैसे कैसे लोग' से की थी, जिसमें वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में दिखी थीं। इसके बाद उन्होंने 'कुर्बान' से डेब्यू किया था और फिर 'जो जीता वही सिकंदर', खिलाड़ी और वक्त हमारा है जैसी हिट फिल्में दीं। इससे बाद आयशा ने साल 2022 में वेब सीरीज 'हश हश' से कमबैक किया और हाल ही में वह 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में बतौर वाइल्डकार्ड भी नजर आई थीं।