GQ Awards में छाईं 'दिलबर गर्ल' , डीप नेक ड्रेस में दिखा बेहद HOT अवतार
Sunday, Mar 31, 2019-12:07 PM (IST)

मुंबई: शनिवार रात मुंबई में GQ Style Awards 2019 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए। लेकिन इस इवेंट में नोरा फतेही के बोल्ड लुक को देख सबकी निगाहें उनपर टिकी रह गईं।
इस दौरान दिलबर गर्ल ब्लैक वन पीस ड्रेस में नजर आईं। डीप नेक की वजह से उनके क्लीवेज साफ नजर आ रहे थे।
इस आउटफिट के साथ नोरा ने न्यूड मेकअप और रेड लिपस्टिक से कप्लीट किया था।
अपनी अंदाओं से नोरा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
बोल्ड लुक के साथ नोरा के स्टाइलिश एक्सेप्रेशन्स उनकी ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट देते नजर आ रहे थे।
नोरा ने पैपराजी को हॉट और स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए।
बता दें कि नोरा ने फिल्म 'बाहुबली' से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह मिलाप जावेरी की फिल्म 'सत्यमेव ज्यते' में जॉन अब्राहम के साथ 'दिलबर' सॉन्ग में धमाल मचाती दिखाई दी थी।
नोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
नोरा अपने बेले डांस और हॉट अंदाज से पहले ही फैंस को अपनी दीवाना बना चुकी हैं। वहीं, अब वो जल्द सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, समेत कई स्टार्स अहम किरदार में नजर आएंगे।