कैटरीना कैफ बना दूंगा, बदले में क्या दोगी..करियर के शुरूआती दिनों को याद कर छलका नोरा फतेही का दर्द

Monday, Nov 04, 2024-06:33 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस व डांसर नोरा फतेही आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के कई हिट सॉन्ग्स में जबरदस्त डांस मूव्स से लोगों का दिल जीता है और लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है, लेकिन ये मुकाम हासिल करने के लिए उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। हाल ही में उन्होंने करियर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए बताया है कि कैसे लोग उन्हें कैटरीना कैफ बनाने की बात करते थे और बदले में उनसे फेवर मांगते थे।

 

नोरा फतेही ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि  जब मैं कनाडा से मुंबई आई तो केवल 22 साल की थी और अगर आज कोई मेरे कुछ काम लेकर आता है तो मैं उससे पूछती हूं कि तुम मुझे क्यों काम ऑफर कर रहे हो, तुम्हें मुझसे क्या चहिए। इस दौर में कोई भी किसी के लिए फ्री में कुछ नहीं करता, लेकिन तब ऐसा नहीं था’।

 

नोरा ने आगे स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन दिनों मेरे पास कोई आया था तो मैं ये नहीं सोचती थी कि इसे भगवान ने मेरे लिए भेजा है। मैंने अपने करियर के शुरूआत में कई सारे बेवकूफ लोगों को फॉलो किया है और उनमें से कई लोगों ने मुझसे सीधे फेवर मांगा। साथ ही कई लोगों ने यहां तक कहा कि मैं तुम्हें बॉलीवुड की अगली कैटरीना कैफ बना दूंगा, लेकिन इसके बदले मुझे क्या मिलेगा।’ 


उन्होंने बताया कि इस दौरान मैं पूरी तरह से मानिसक तौर पर मेंटली डिस्टर्ब हो गई थीं और उन्हें थेरेपी भी लेनी पड़ी थी। एक्ट्रेस ने लोगों को सलाह दी कि भले ही सफलता मिलने में देरी हो रही हो, मन में निराशा का भाव कभी नहीं लाना है और अपने आप को हमेशा पॉजिटिव रखना है।


वर्कफ्रंट पर नोरा फतेही को आखिरी बार फिल्म मडगांव एक्सप्रेस में लीड रोल में देखा गया था। फिलहाल वे डांसिंग डैड नामक फिल्म का हिस्सा हैं और मटका फिल्म से अपना तेलुगू डेब्यू करने जा रही हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News