अब पवन सिंह के नए वीडियो पर मचा बवाल, छोटे भतीजे को जबरन बैड टच करवाते देख भड़के लोग
Tuesday, Sep 02, 2025-04:05 PM (IST)

मुंंबई. भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर पवन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने छोटे भतीजे को स्टेज पर बुलाकर हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव और एक अन्य महिला को गले लगाने और कमर पकड़ने के लिए जबरदस्ती कह रहे हैं। ये वीडियो उसी इवेंट का हिस्सा है, जहां पवन सिंह ने अंजलि राघव को कमर पर छुआ था, जिससे पहले ही बवाल मच चुका है।
क्या है नए वीडियो में?
इस वीडियो में पवन सिंह स्टेज पर मौजूद हैं, जहाँ अंजलि राघव और एक और महिला डांस कर रही हैं। इसी दौरान पवन सिंह अपने भतीजे को मंच पर बुलाते हैं और उसे इन दोनों महिलाओं को कमर से पकड़ने पर मजबूर करते हैं। बच्चा झिझक रहा है लेकिन फिर भी पवन सिंह दबाव बनाते दिखते हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
लोग इस वीडियो को देखकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि बच्चे को ऐसी हरकत सिखाना गलत है। पहले से ही पवन सिंह विवादों में घिरे थे और अब ये नया वीडियो सामने आने से मामला और भी बढ़ गया है।
पहले क्या हुआ था?
कुछ दिन पहले पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अंजलि राघव को स्टेज पर गलत तरीके से टच करते दिखे थे। इस पर अंजलि ने नाराज़गी जताई थी और कहा था कि वो अब भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ रही हैं। इस पर बाद में पवन सिंह ने एक पोस्ट के जरिए माफी मांगी थी।