नाक में नथनी, मांग टीका, हैवी नेकलेस..रेड लहंगा चोली में महारानियों सी सजी मौनी रॉय, तस्वीरों में दिखा शाही अंदाज

Wednesday, May 14, 2025-01:10 PM (IST)

मुंबई. टीवी और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय ने एक बार फिर अपने शानदार लुक से फैंस का दिल जीत लिया है। इस बार वह एक शाही लाल परिधान (रेड आउटफिट) में नजर आईं, जिसमें उनकी खूबसूरती और भी निखर कर सामने आई। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।  

SaveClip


मौनी ने जो आउटफिट पहना, वह एक रेड एथनिक लहंगा-चोली में नजर आ रही हैं, जिसे बेहद रॉयल स्टाइल में डिजाइन किया गया है।

SaveClip

 

गोल्डन लेस वाला बॉर्डर, और मैचिंग दुपट्टे ने उनके लुक को राजसी अंदाज दे दिया।  

SaveClip 

लहंगे के साथ हैवी नेकलेस, इयररिंग्स, मांगटीका, नाक में नथनी और हाथों में चूड़ी-कंगन के साथ पेयर किए वह महारानियों की तरह सजी हुई हैं और जमीन पर बैठ कातिलाना और शाही अंदाज में पोज दे रही हैं।


   

View this post on Instagram

A post shared by mon (@imouniroy)

जैसे ही मौनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी यह तस्वीरें शेयर कीं, फैंस और सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। फैंस कमेंट सेक्शन में हसीना की तस्वीरों पर तारीफों की बौछार कर रहे हैं।

 
वर्क फ्रंट पर मौनी
मौनी रॉय आखिरी बार बड़े पर्दे पर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाकर खूब तारीफ बटोरी। अब खबरें हैं कि वह जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने वाली हैं, जिसकी घोषणा जल्द ही हो सकती है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News