नई फोटो VIRAL: डेटिंग की खबरों के बीच सामंथा ने राज निदिमोरू के कंधे पर टिकाया सिर, चेहरे पर दिखी सुकून वाली खुशी

Thursday, May 15, 2025-11:41 AM (IST)

मुंबई: 'ऊ अंटावा' एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।सामंथा रुथ प्रभु का नाम लंबे समय से  'राज एंड डीके' के राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है। अब तो उन्होंने डायरेक्टर के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करनी शुरू कर दी हैं। कुछ दिन पहले ही डायरेक्टर संग तस्वीर शेयर कर उन्होंने पोस्ट में 'नई शुरुआत' का हिंट दिया था जिससे फैंस कयास लगाने लगे कि उन्होंने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। खैर। अब उन्होंने राज संग नई फोटोज शेयर की हैं जो देखते ही देखते वायरल हो गई। 

PunjabKesari

साउथ एक्ट्रेस Samantha Ruth Pabhu अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'शुभम' के प्रमोशन में बिजी हैं। 14 मई को उन्होंने राज निदिमोरु के साथ कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। पहली फोटो में वो राज के साथ एक सिनेमा हॉल में पोज दे रही हैं।

PunjabKesari

दूसरी तस्वीर में सामंथा राज के कंधे पर सिर रखकर आराम से फ्लाइट में सेल्फी ले रही हैं।

PunjabKesari

 

इन्हीं फोटोज की वजह से दोनों के डेटिंग रूमर्स फिर से फैल गए हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है हालांकि तस्वीरें तस्दीक कर रही हैं कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है।उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हमारे साथ #SUBHAM देखने, महसूस करने और जश्न मनाने के लिए धन्यवाद! हमारा पहला कदम- दिल, पागलपन और इस यकीन से प्रेरित है कि नई ताजा कहानियां मायने रखती है। हम शुभम के साथ त्रालला मूविंग पिक्चर्स हैं। जर्नी शुरू हो गई है। वाह, क्या शुरुआत है!'

View this post on Instagram

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

बता दें कि सामंथा तलाकशुदा हैं। उनकी पहली शादी नागा चैतन्य से हुई, पर इनका तलाक हो गया। डिवॉर्स के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली, जो फेमस एक्ट्रेस हैं। अब फैंस दावा कर रहे हैं कि सामंथा भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं। राज की बात करें तो रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है।

View this post on Instagram

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा को 2025 में 'शुभम' के अलावा Maa Inti Bangaram में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग अभी चल रही है। उनकी एक हिंदी वेब सीरीज भी आने वाली है जिसका नाम 'Rakt Brahmand: The Bloody Kingdom है। ये नेटफ्लिक्स पर आएगी।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News