शर्मो हया का पर्दा गिरा नुसरत भरूचा ने शॉर्ट्स को थोड़ा ऊपर खींच दिखाया प्राइवेट टैटू,तस्वीरें देख पगला-ए फैंस

Monday, Feb 12, 2024-02:46 PM (IST)


मुंबई: बी-टाउन हसीनाएं अक्सर अपना टैटू फ्लॉन्ट करने में पीछे नहीं रहती हैं। फिर चाहे दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत हो या फिर कोई और।अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है... नुसरत भरूचा जिन्होंने हाल ही में एक बड़ा सा टैटू करवाया है।

PunjabKesari

 

इस टैटू की झलक नुसरत भरूचा ने हाल ही में दिखाई। नुसरत ने ये टैटू अपने थाई पर बनाया। सामने आई तस्वीरों में नुसरत ब्लैक टैंक टाॅप और व्हाइट शाॅर्ट्स में बोल्ड लग रही हैं। वह शीशे के सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं।

PunjabKesari

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नुसरत  ने शॉर्ट्स के थाई वाले हिस्से को थोड़ा ऊपर किया है ताकि वो अपना टैटू दिखा सकें। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- “वाज मिसिंग माई टैटू, वर यू टू?”

PunjabKesari

बता दें कि बीते साल एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजरायल और फिलिस्तिन के बीच चल रहे युद्ध के चलते इजरायल में फंस गई थी। इस बात की जानकारी उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दी थी हालांकि वह वहां से सही सलामत वापस आ गई थी।

PunjabKesari

काम की बात करें तो नुसरत आखिरी बार थ्रिलर ड्रामा ‘अकेली’ में नजर आईं थीं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News