रेड बिकिनी में कहर बरपा रही है नुसरत भरूचा, स्काई डाइविंग की वीडियो आई सामने
Friday, Apr 12, 2019-12:52 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हॉलीडे एंजॉय कर रही है। इस हॉलीडे की तस्वीरें वह अपने फैंस के साथ इंस्टा पर शेयर कर रही है। ऐसे ही नुसरत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में नुसरत रेड कलर की बिकिनी में समंदर के पास खड़ी नजर आ रही है। इस अंदाज में नुसरत काफी हॉट लग रही है।
वहीं कई तस्वीरों में ग्लैमरस अंदाज में समंदर किनारें बैठी नजर आ रही है। इनके अलावा नुसरत ने एक वीडियो शेयर की है, इसमे वह स्काई डाइविंग का लुत्फ उठाती नजर आ रही है। इस डाइविंग का एक वीडियाे शेयर करते हुए उन्होंंने लिखा... ‘Have always wanted to fly and I finally got to it!! #Australia #Skydiving’।
काम की बात करें तो नुसरत इन दिनों दो फिल्मों ‘तुरर्म खां’ और ‘ड्रीम गर्ल’ की शूटिंग में बिजी हैं।
‘तुरर्म खां’ में जहां उनके अपोजिट राजकुमार राव होंगे, वहीं ‘ड्रीम गर्ल’ में वे आयुष्मान खुराना के अपोजिट होंगी।