नुसरत भरूचा ने ''छोरी'' के 3 साल पूरे होने पर ''छोरी 2'' की रोमांचक झलक से फैंस को किया सरप्राइज किया

Wednesday, Nov 27, 2024-03:47 PM (IST)

मुंबई: तीन साल हो चुके हैं जब नुसरत भरूचा की मुख्य भूमिका वाली थ्रिलर फिल्म 'छोरी' रिलीज़ हुई थी। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस डरावनी फिल्म को नुसरत के साक्षी के किरदार में दमदार प्रदर्शन के लिए दर्शकों ने खूब सराहा था।

 

PunjabKesari

फिल्म की रिलीज़ के बाद से ही फैंस और दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब, फिल्म की एनिवर्सरी के मौके पर नुसरत भरूचा ने 'छोरी 2' की एक रोमांचक झलक दिखाकर फैंस को सरप्राइज दिया है।  
 

View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

पहली फिल्म में अपनी दमदार अदाकारी के लिए तारीफें बटोर चुकी नुसरत ने सोशल मीडिया पर सीक्वल से कुछ तस्वीरें साझा कीं।  अभिनेत्री ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा:  *"छोरी के 3 साल पूरे होने का जश्न, 'छोरी 2' की थोड़ी सी झलक के साथ।   #Chhori2 जल्द आ रही है।"*  

PunjabKesari

सीक्वल की इन झलकियों ने फैंस और दर्शकों को उत्साहित कर दिया है, और अब सभी यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस नई कहानी में क्या खास होगा। नुसरत भरूचा के एक और दमदार प्रदर्शन का इंतजार करते हुए दर्शक 'छोरी 2' में अन्य कलाकारों के साथ उनके अभिनय को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News