गर्लफ्रेंड संग रमेश तोरानी की दिवाली पार्टी में पहुंचे ऋतिक रोशन, सबा की कमर पर हाथ रख पैपराजी को दिए जबरदस्त पोज
Thursday, Oct 16, 2025-03:56 PM (IST)

मुंबई. फिल्म निर्माता रमेश तोरानी ने हर साल की तरह इस साल भी मुंबई में एक ग्रैंड दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी सितारे शामिल हुए। रमेश तोरानी की दिवाली पार्टी में सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने। दोनों ने पार्टी में हाथों में हाथ थाम एंट्री ली और अपनी परफेक्ट केमिस्ट्री से सबका ध्यान अपनी ओर खींचते नजर आए। पार्टी से अब कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान जहां ऋतिक ऑल ब्लैक लुक में काफी डैशिंग लगे तो वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड सबा का स्टनिंग लुक देखने को मिला।
सबा आजाद इस दौरान क्रीम कलर के शिमरी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं। मिनिमल मेकअप के साथ अपने बालों को खुला कर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।
पार्टी में एक साथ एंट्री के बाद दोनों ने मीडिया को मुस्कुराते हुए पोज़ दिए और अपनी लविंग केमिस्ट्री से सबका दिल जीत लिया।
बता दें, ऋतिक ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी। इनके दो बेटे हैं ऋदान और रिहान। साल 2014 में कपल का तलाक हो गया। साल 2022 में ऋतिक ने सबा को डेट करना शुरू किया जो उनसे उम्र में 12 साल छोटी हैं। दोनों को अब कई जगह एक साथ देखा जाता है। इतना ही नहीं, सबा ऋतिक के फैमिली फंक्शन में भी अक्सर नजर आती हैं।