पति जहीर इकबाल ने दिया सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी का हिंट! पेट पर हाथ रखते ही चिल्ला पड़ीं एक्ट्रेस
Thursday, Oct 16, 2025-02:21 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग पिछले साल जून में शादी रचाई थी। अब कपल की शादी को एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है और अक्सर दोनों के पेरेंट्स बनने की रुमर्स सोशल मीडिया पर उड़ती रहती हैं। कई बार यूजर्स कयास लगा चुके हैं कि सोनाक्षी मां बनने वाली हैं। मगर वह मजेदार अंदाज में इन अफवाहों को हर बार खारिज कर ही देते हैं। वहीं, हाल ही में एक पार्टी से दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख फिर से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ने लगी।
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में अपने पति जहीर इकबाल के साथ एक पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने आइवरी कलर की ढीली-ढाली ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। सोनाक्षी और जहीर के साथ इस दौरान सोहेल खान और अरबाज खान के बेटे निर्वाण और अरहान खान भी नजर आए।
जब फोटो सैशन हुआ तो जहीर ने मजाकिया अंदाज में सोनाक्षी सिन्हा के पेट पर हाथ रखकर पैप्स को पोज देने की कोशिश की, जिससे एक्ट्रेस हैरान रह गईं और एकदम चिल्ला उठीं। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा जहीर और उछल कर पीछे हो गईं। इस पर जहीर कहते हैं मजाक था।
जहीर इकबाल का ये प्रैंक देख जहां कई लोग हंस रहे हैं तो वहीं, कई यह मान रहे हैं कि वह हिंट दे रहे हैं कि एक्ट्रेस वाकई मां बनने वाली हैं। हालांकि, कपल ने अभी तक कोई प्रेग्नेंसी की पुष्टि नहीं की है।
वर्क फ्रंट पर सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में वेब सीरीज “हीरमंडी” में नजर आई थीं, जिसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। इसके अलावा वह जल्द ही कुछ नए प्रोजेक्ट्स में भी नजर आने वाली हैं। जहीर इकबाल भी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में जुटे हुए हैं और आने वाले समय में उनकी एक नई फिल्म की चर्चा चल रही है।