Odela 2 Teaser: महाकुंभ में तमन्ना भाटिया ने रिलीज़ किया ‘ओडेला 2’ का टीज़र, नागा साधु के अवतार में दिखी एक्ट्रेस

Saturday, Feb 22, 2025-06:08 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : तमन्ना भाटिया के लिए साल 2024 बेहद शानदार रहा और अब वह अपनी आगामी फिल्म ‘ओडेला 2’ के जरिए दर्शकों को फिर से मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। जब से उन्होंने इस फिल्म की घोषणा की थी, तब से उनके फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित थे और इसके रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

नागा साधु अवतार में तमन्ना का दमदार लुक

हाल ही में तमन्ना भाटिया ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था, जिसमें वह एक शक्तिशाली नागा साधु के रूप में नजर आ रही थीं। उनके इस अनोखे और दमदार लुक ने लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी। पोस्टर के साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि फिल्म का टीजर 22 फरवरी को महाकुंभ में लॉन्च किया जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

महाकुंभ में भव्य टीजर लॉन्च

अपने वादे को निभाते हुए, तमन्ना भाटिया आज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में पहुंचीं और ‘ओडेला 2’ का भव्य टीजर लॉन्च किया। यह इवेंट बेहद खास रहा क्योंकि यह पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म का टीजर महाकुंभ जैसे भव्य धार्मिक आयोजन में रिलीज़ किया गया।

View this post on Instagram

A post shared by Sampath Nandi Team Works (@sampathnanditeamworks)

टीजर ने मचाया धमाल, तमन्ना का नया अवतार लुभा रहा दर्शकों को

टीजर लॉन्च होते ही दर्शकों को तमन्ना भाटिया का अब तक का सबसे दमदार और अलग अवतार देखने को मिला। इस फिल्म में वह शिव-शक्ति (नागा साधु) की भूमिका निभा रही हैं, जो कि उनके करियर में पहली बार हो रहा है। उनके दमदार लुक और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म अच्छाई और बुराई के बीच के शाश्वत संघर्ष को दर्शाती है, जिसमें तमन्ना एक सशक्त और आत्मनिर्भर नायिका की भूमिका में नजर आएंगी।

'ओडेला 2' से दर्शकों को होगा दमदार सिनेमा का अनुभव

यह फिल्म एक रोमांचक थ्रिलर है, जिसका निर्देशन अशोक तेजा ने किया है। फिल्म का निर्माण Madhu Creations और Sampath Nandi Teamworks ने किया है। यह फिल्म साल 2021 में रिलीज़ हुई तेलुगु हिट 'Odela Railway Station' का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था।

फिल्म के पहले पोस्टर, दमदार टीजर और शूटिंग के दौरान की झलकियों ने दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। तमन्ना भाटिया इस फिल्म में अपने अभिनय करियर का एक अनोखा और चुनौतीपूर्ण किरदार निभा रही हैं, जिससे फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

तमन्ना का यह नया और अनदेखा अवतार निश्चित रूप से ‘ओडेला 2’ को साल 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर देगा। अब फैंस को फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार है, ताकि वे बड़े पर्दे पर तमन्ना के इस दमदार किरदार का पूरा अनुभव ले सकें।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News