फ्लैट में मृत पाए गए 32 साल के मशहूर रैपर,परिवार का बड़ा दावा-पत्नी के टॉर्चर से गई जान!
Thursday, Feb 13, 2025-12:14 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_14_320325677rapperabhinavpassedaway.jpg)
मुंबई: म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि छोटी उम्र में ही पॉपुलर रैपर अभिनव सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 32 की उम्र में अंतिम सांस ली। स्टेज नाम 'जगरनॉट' से से फैंस के बीच मशहूर रैपर रविवार को अपने फ्लैट में मृत अवस्था में पाए गए हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शुरुआती जांच में सुसाइड संभावना जताई गई है लेकिन पुलिस अफसर रैपर की मौत की असली वजह की जांच कर रहे है। पुलिस ने जांच के बाद शव को रैपर के परिवार के हवाले कर दिया है। रैपर के पिता बिजय नंदा सिंह ने 8 से 10 लोगों पर आरोप लगाए हैं और जांच की मांग की है।
रिपोर्ट के अनुसार परिवार का मानना है कि रैपर ने अपनी पत्नी के झगड़ों के कारण ही सुसाइड का कदम उठाया है। कथित तौर पर रैपर ने अपनी पत्नी द्वारा लगाए झूठे आरोपों से परेशान होकर ही जहर खाकर अपनी जान दी है परिवार का कहना है कि अभिनव को उनकी पत्नी और कुछ अन्य लोगों द्वारा मानसिक प्रताड़ित किया गया था।
रैपर अभिनव सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है। साल 2024, अगस्त में हॉलीवुड एक्ट्रेस सुप्रिया ने भी उन पर इल्जाम लगाए थे जिसमें उन्होंने दावा किया था कि रैपर ने उनके म्यूजिक वीडियो की रिलीज में मुश्किलें डाली थीं। यहां तक कि उनके साथ मारपीट भी की थी। इसके अलावा भुवनेश्वर में एक OYO होटल में उनकी वाइफ ने शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद वो नए विवाद में फंस गए थे।
'जगरनॉट' के नाम से फेमस अभिनव सिंह एक ओडिया रैपर और इंजीनियर हैं।