‘तुम्हारी सुलु’ का ट्रेलर रिलीज, आपके चेहरे पर आ जाएंगी स्माइल

Saturday, Oct 14, 2017-02:26 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।विद्या ऐसी महिला की भूमिका में है जिसकी बहुत सारी ख्वाहिशें है। और उसको पूरा करने के लिए वह आर.जे. बनती है। फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प है और देखने के बाद लग रहा है कि कुछ बहुत ही अलग देखने को मिलने वाला है। 

बता दें कि इस फिल्म को सुरेश त्रिवेणी डायरैक्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही विद्या ने बताया कि ”ये एक मजेदार फिल्म है। सुलू देर रात की आर.जे. है और इसमें मेरे स्वभाव का नटखटपन नजर आएगा।’’अभिनेता मानव कौल, नेहा धूपिया और आर.जे. मलिष्का भी इस फिल्म में नज़र आएंगी। मलिष्का इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News