ईशा तलवार के बाद अब अभिनव शुक्ला का छलका दर्द, बोले- ''कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा तुम्हारे अंदर स्पार्क नहीं है''
Tuesday, Aug 12, 2025-04:07 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड में कास्टिंग डायरेक्टर्स और एक्टर्स के बीच के अनुभव अक्सर चर्चा में रहते हैं। कई बार कलाकारों को ऑडिशन के दौरान अपमानजनक टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में एक्टर अभिनव शुक्ला ने शेयर किया है, जो टीवी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुके हैं और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति हैं।
अभिनव शुक्ला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पुराने किस्से को याद करते हुए बताया कि जब उनकी फिल्म 'रोर' रिलीज होने वाली थी, तब उन्हें यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से मिलने का मौका मिला। वहां मुझे कहा गया कि तुम देखने में अच्छे हो, लेकिन तुम्हारे अंदर वो स्पार्क नहीं है। मुझे ऑडिशन देने की इजाजत तो मिली, लेकिन साफ कर दिया गया कि मैं रोल के लिए फिट नहीं हूं।
इसी पोस्ट में अभिनव ने बताया कि कुछ साल बाद उनकी मुलाकात संजय लीला भंसाली से हुई, जो फिल्म 'इंशाल्लाह' के लिए ऑडिशन ले रहे थे। भंसाली सर ने मेरा ऑडिशन देखने के बाद मुझसे कहा कि तुमने अभी तक इतना कम काम क्यों किया है? तुम बहुत टैलेंटेड हो।
सलमान-आलिया के साथ करने वाले थे फिल्म, लेकिन बंद हो गई
अभिनव ने यह भी खुलासा किया कि वह सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'इंशाल्लाह' में काम करने वाले थे। हालांकि, बाद में यह फिल्म किसी कारणवश बंद हो गई। मुझे लगता है कि जब कोई आपको नकारता है, तो वह एक मौका होता है उन लोगों से मिलने का, जो आपकी काबिलियत की कद्र करते हैं।