जो भी हूं, तेरी छाप..Mother''s Day पर संदीपा धर ने जाहिर किया मां के लिए अपना प्यार, कहा- कभी तकलीफों का एहसास नही होने दिया

Sunday, May 11, 2025-04:56 PM (IST)

मुंबई. आज मदर्स डे पर लोगों का उनकी मांओं के लिए खूब प्यार उमड़ रहा है। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक खास अंदाज में मां के लिए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस संदीपा धर ने मदर्स डे पर कहा कि आज वह जो कुछ भी बन पाई है उसमें उनकी मां की छाप है और वह अपनी मां से बेहिसाब प्यार करती है।

PunjabKesari

 

संदीपा धर ने मदर्स डे पर अपनी मां सुषमा धर को संबोधित करते हुए कहा- उस औरत के लिए जिसने सब कुछ ज़ीरो से शुरू करके खड़ा किया। तुम्हारा साहस सबसे ज़्यादा प्रेरणा देता है मुझे। कश्मीर छोड़ने के बाद एक अनजानी जगह पर पापा के साथ ज़िंदगी की नई शुरुआत करना और फिर भी हमें कभी अपनी तकलीफ़ों का एहसास तक न होने देना, ये सिर्फ़ तुम ही कर सकती थीं। तुमने हमारे लिए सब कुछ दिया, वो भी तब जब तुम्हें अपने लिए बहुत कुछ छोड़ना पड़ा। तुम्हारे साथ सफर करना मेरी सबसे बड़ी खुशी है। तुम्हारा ह्यूमर, हर नए अनुभव के लिए तुम्हारी ओपननेस और तुम्हारी “ना मत कहना” वाली सोच ये हर पल को ख़ास बना देते हैं। मुझे तुमसे ही मेहनत और प्रतियोगिता की भावना मिली है। तुम्हें अपने फ़ोकस और हौसले से हासिल करते देख मैंने सीखा कि कोई भी मंज़िल पाई जा सकती है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sandeepa Dhar (@iamsandeepadhar)

संदीपा ने कहा,दूसरों के लिए जो संवेदनशीलता और सम्मान मैं हर दिन अपने भीतर महसूस करती हूं। वो भी तुमसे ही आया है।तुमने मुझे सिखाया कि ताकत और दयालुता विरोध नहीं, बल्कि साथी होते हैं।आज मैं जो भी हूं, उसमें तुम्हारी छाप है। मैं तुमसे बेहिसाब प्यार करती हूं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News