काम करने से ओरी को है नफरत, पब्लिक अपीयरेंस से कमाते हैं मोटा पैसा, बोले-''क्या मैं सस्ता दिखता हूं?''
Sunday, May 12, 2024-04:17 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सोशल मीडिया स्टार, फैशन आइकन और ट्रैवलर ओरहान अवत्रामणि अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। फैंस के बीच वह ओरी नाम जाने जाते हैं। उन्हें अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में मशहूर एक्ट्रेसेस के साथ पोज देते देखा जाता है। हालांकि, वह अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर ट्रोल होते रहते हैं। हाल ही में ओरी कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि वह पैसे कमाने के लिए क्या करते हैं।
ओरी ने इंटरव्यू में बताया, ''मेरी फिल्में या शो करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। कौन कड़ी मेहनत करने का सपना देखता है? कोई नहीं, मुझे काम करने से नफरत है। फिल्मों और टीवी में खूब काम करना पड़ता है और इस इंडस्ट्री में काम कभी खत्म नहीं होता। आप काम को अपने साथ घर तक ले जाते हैं, आपकी जिंदगी बस आपके काम के इर्द-गिर्द ही घूमने लगती है। लोगों को लगता है कि यह आसान जिंदगी है, लेकिन ऐसा नहीं है।''
जब उनसे पूछा गया कि वह पैसा कैसे कमाते हैं? तो इस पर ओरी ने कहा कि वह पब्लिक अपीयरेंस की मोटी रकम लेते हैं। उन्होंने कहा, ''क्या मैं आपको सस्ता दिखता हूं? अगर आप मुझसे एक फोटो मांगेंगे तो मैं 25 लाख रुपये चार्ज करूंगा। यदि मैं खुद फोटो क्लिक के लिए कहता हूं तो कोई चार्ज नहीं है। अगर कोई फॉर्मली ओरी से टच करवाना चाहता है तो यह 20 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी में मेरी एक टीम है और फिर मेरे अपने लोग हैं।'' स्टार ने बताया कि उनके 10 मैनेजर हैं, जो उनकी जिंदगी और काम को मैनेज करते हैं।
बता दें कि इससे पहले ओरी ने बताया था कि वह शादी जैसे बड़े इवेंट्स को अटैंड करने के लिए 15 से 30 लाख रुपये चार्ज करते हैं। ओरी ने तब कहा था, ''लोग मुझे शादियों में बुलाते हैं और वे मुझे 15 लाख से 30 लाख के बीच देकर खुश होते हैं। वे चाहते हैं कि मैं गेस्ट के रूप में नहीं बल्कि एक दोस्त के रूप में शामिल होऊं, शायद दूल्हे या किसी और के यहां।''