बदतमीजी देख स्टेज पर ही टूटा इस सिंगर का सब्र, बूढ़े शख्स की ओर इशारा कर बोलीं- ‘ताऊ, तेरी छोरी की उम्र की हूं…

Sunday, Dec 28, 2025-05:47 PM (IST)

मुंबई. हरियाणा की लोकप्रिय डांसर और एक्ट्रेस प्रांजल दहिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं बल्कि एक लाइव शो के दौरान हुआ विवाद है। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान प्रांजल के साथ हुई बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज से ही अनुशासनहीन दर्शकों को कड़ा जवाब देती नजर आ रही हैं।

लाइव शो में बिगड़ा माहौल

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रांजल दहिया स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान दर्शकों में मौजूद कुछ लोग जरूरत से ज्यादा करीब आ गए और भड़कीली हरकतें करने लगे। भीड़ का बेकाबू रवैया देखकर प्रांजल चौंक गईं। जब हालात हद से आगे बढ़े तो उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस रोक दी और स्टेज से ही ऐसे लोगों को चेतावनी दे डाली।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@zindagi.gulzar.h)

प्रांजल ने खासकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘आपकी भी बहू बेटी हैं और ताऊ तू, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं। मुंह ना फेर जैकेट वाले तुम्हें ही कह रही हूं मैं। थोड़ा कंट्रोल में रह।’ इसके बाद प्रांजल ने दूसरे लोगों को कहा, ‘सर आप थोड़ा स्टेज से दूर रहिए। हमारी परफॉर्मेंस अभी बची है। खुलकर एन्जॉय करें, लेकिन हमारे साथ भी थोड़ा सहयोग बनाकर रखें।’

 
सोशल मीडिया पर मिल रहा समर्थन

प्रांजल का यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। ज्यादातर यूजर्स ने एक्ट्रेस का समर्थन किया और कहा कि कलाकारों की सुरक्षा और सम्मान बेहद जरूरी है।  

कौन हैं प्रांजल दहिया?

प्रांजल दहिया हरियाणा की जानी-मानी डांसर और एक्ट्रेस हैं। उनके हरियाणवी गाने और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और स्टेज शोज़ में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। उनका सुपरहिट गाना ‘52 गज’ आज भी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हरियाणवी गानों में शामिल है।
 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News