Hollywood के मशहूर एक्टर का निधन,73 की उम्र में ली अंतिम सांस
Friday, Sep 05, 2025-08:33 AM (IST)

लंदन: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। इंडस्ट्री के फेमस एक्टर ग्राहम ग्रीन का गया है निधन हो। उन्होंने 1 सितंबर को टोरंटो के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली है। ग्राहम ग्रीन के निधन की जानकारी उनके एजेंट ने दी। एजेंट ने बताया कि ग्राहम ग्रीन काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर ग्रीन के एजेंट ने उनके निधन की जानकारी देते हुए अपने बयान में लिखा-'ग्राहम ग्रीन एक ऐसे व्यक्ति थे, जिनकी नैतिकता, आचरण और चरित्र की महानता हमेशा याद रखी जाएगी। जिंदगी में उनकी कमी हमेशा खलेगी। आखिरकार आप इस जिंदगी से आजाद हो गए। अब स्वर्ग के द्वार पर आपको सुसान स्मिथ मिलेंगी।'
Graham Greene, a Canadian actor best known for his Oscar-nominated turn in the 1990 film “Dances with Wolves,” died on Monday in Toronto after a battle with long illness. He was 73.https://t.co/X78zUzZuHE pic.twitter.com/1jmvCa2TDm
— Variety (@Variety) September 1, 2025
ग्राहम ग्रीन एक कनाडाई एक्टर थे, जिन्होंने 40 साल तक हॉलीवुड की अलग-अलग फिल्मों में काम किया है। ग्रीन का जन्म 22 जून 1952 को सिक्स नेशंस रिजर्व के ओह्स्वेकेन में हुआ था। उन्होंने 1970 में कनाडाई और इंग्लिश थिएटर से अपने एक्टिंग की शुरुआत की है लेकिन लोगों के बीच उन्हें पहचान 1979 में कनाडा की टीवी सीरीज ‘द ग्रेट डिटेक्टिव’ से मिली। साल 1983 में आई फिल्म ‘रनिंग ब्रेव’ से हॉलीवुड में एंट्री की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और देखते ही देखते हॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन गए।