नहीं रहे Oscar विजेता दिग्गज फिल्म मेकर Charles Shyer,इंडस्ट्री को दी कई सुपरहिट फिल्में

Monday, Dec 30, 2024-10:46 AM (IST)

लंदन:साल 2024 ने कई बड़ी हस्तियों का निधन हुआ। इंडस्ट्री में जाकिर हुसैन से लेकर फिल्म मेकर श्याम बेनेगल के साथ ही कई लोगों के निधन से मातम परसा है। इसी बीच ऑस्कर विजेता और हॉलीवुड फिल्ममेकर चार्ल्स शायर हमारे बीच नहीं रहे। चार्ल्स शायर ने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।उनकी फैमिली ने निधन की पुष्टि करते हुए शोक जाहिर किया है।अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर उनका निधन कैसे हुआ लेकिन इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है।

PunjabKesari

 

चार्ल्स शायर के परिवार ने उनके निधन की खबर सोशल मीडिया के जरिए दिया है। उन्हेंने अपने बयान में कहा-'हम बहुत ही भारी मन से अपने पिता चार्ल्स शायर के निधन की खबर शेयर कर रहे हैं। उनकी जाने का नुकसान हमारी लाइफ में एक ऐसा खालीपन छोड़ गया है, जिसे कभी भी कोई नहीं भर सकता है। कभी भी उनकी कमी नहीं भर पाएगी। उनकी विरासत उनके महान कामों और उनके बच्चों के जरिए आगे बढ़ती रहेगी।'

PunjabKesari

 

बता दें कि चार्ल्स शायर के चार बच्चे हैं जिनमें फिल्म निर्माता हैली मेयर्स शायर भी शामिल हैं। चार्ल्स शायर का बर्थ लॉस एंजिल्स में हुआ था। उनके पिता लोइस डेलाने-मेलविले शायर एक प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव और फिल्म निर्देशक थे। शायर ने यूसीएलए में पढ़ाई की और डायरेक्टर गिल्ड ऑफ अमेरिका से ट्रेनिंग ली। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में हिट टीवी सीरीज 'द ऑड कपल' के लिए गैरी मार्शल और जेरी बेलसन में हेल्पर के तौर पर काम किया।

PunjabKesari

चार्ल्स शायर को साल 1980 की कॉमेडी फिल्म 'प्राइवेट बेंजामिन' के लिए ऑस्कर और राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (WGA) अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था। उन्होंने नैन्सी मेयर्स और हार्वे मिलर के साथ मिलकर यह फिल्म लिखी। शायर और नैन्सी मेयर्स ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया, जैसे 'इर्रेकॉन्सिलेबल डिफरेंसेस', 'बेबी बूम' 'फादर ऑफ द ब्राइड' और ' आई लव ट्रबल।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News