Oscars 2025: काइली से लेकर एरियाना ग्रांडे ने Red Carpet पर बिखेरा हुस्न का जलवा,हसीनाओं के ग्लैमरस लुक पर फिदा हुए फैंस

Monday, Mar 03, 2025-03:48 PM (IST)

लंदन: 97वें ऑस्कर अवार्ड का आगाज हो चुका है। 'अनोरा' ने बेस्ट फिल्म का अवार्ड अपने नाम कराया। वहीं भारत की तरफ से भी इस साल शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में एडम जे ग्रेव्स के डायरेक्शन में बनी 'अनुजा' ने अपनी जगह बनाई हालांकि ये अवार्ड जीत नहीं सकी। वहीं रेड कार्पेट पर काइली जेनर से लेकर सेलेना गोमेज  ने अपने ग्लैमरस लुक्स से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आइए डालते हैं एक नजर..

PunjabKesari

काइली जेनर

रियलिटी स्टार काइली ने अपने ब्लैक गाउन लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। रियलिटी स्टार भले ही रेड कार्पेट पर नहीं दिखीं लेकिन उनके लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी।एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप लुक के साथ इस लुक को कंप्लीट किया।

PunjabKesari

डेमी मूर

एक्ट्रेस डेमी कस्टम जियोर्जियो अरमानी प्राइव गाउन में नजर आईं।सिल्वर ड्रेस की क्रिस्टल कढ़ाई ने ड्रेस में चार चांद लगा दिए। एक्ट्रेस ने इस लुक को सिल्वर डायमंड ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया। 

PunjabKesari

 

माइली साइरस

माइली ने ब्लैक कलर का गाउन में कहर ढाती दिखी। ये गाउन हॉल्टर डिजाइन में था। एक्ट्रेस ने इस लुक को ब्लैक लेस ग्लव्स के साथ कैरी किया। वहीं स्टेटमेंट डायमेंड इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को कंप्लीट किया।

PunjabKesari

एरियाना ग्रांडे

 मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस एरियाना अपने व्हाइट डूडल गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं। हेयरस्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस ने एक स्लीक बन बनाकर इस लुक को कैरी किया।

PunjabKesari

सेलेना गोमेज़

सेलेना गोमेज़ का लुक इस साल के ऑस्कर में सबसे ग्लैमरस और क्लासी था। सेलेना ने रोज गोल्डन बॉडी फिट गाउन पहना था, जो बिल्कुल शानदार था। इस ड्रेस पर लगे चमचमाते क्रिस्टल और उनके डायमंड ज्वेलरी ने इस लुक को और भी शानदार बना दिया। सेलेना का यह लुक रेड कार्पेट का सबसे आकर्षक लुक था।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News