दूल्हा बने खूब जचे ''पंचायत'' फेम ''दामाद जी'' आसिफ खान, लेडी लव जेबा संग पढ़ा निकाह

Friday, Dec 13, 2024-10:46 AM (IST)

मुंबई: देशभर में इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स अपने प्यार संग शादी के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में 'पंचायत' फेम आसिफ खान ने शादी रचाई।  एक्टर ने 10 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड ज़ेबा के साथ निकाह पढ़ा। अब आसिफ ने ये फोटोज शेयर की हैं।

PunjabKesari


क्रीम शेरवानी आसिफ खूब जच रहे हैं। दुल्हन ज़ेबा ने अपने खास दिन के लिए हल्के नीले रंग के गहनों के साथ गुलाबी लहंगा पहना था।

PunjabKesari

तस्वीरों के साथ आसिफ ने लिखा-'कुबूल है. 10.12.24।' उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों, शारिब हाशमी, मौनी रॉय और कई लोगों ने दोनों को बधाई देने के लिए पोस्ट के कमेंट बॉक्स में बाढ़ ला दी।

PunjabKesari

आसिफ ने साल 2011 से अपने करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त 'रेडी' फिल्म में जूनियर आर्टिस्ट का किरदार निभाया था।इसके बाद 'अग्निपथ', 'परी', 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड', 'पगलैट', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और 'काकुड़ा' में भी दिखे। वेब सीरीज की बात करें तो 'मिर्जापुर', 'जामतारा', 'पंचायत', 'पाताल लोक', 'मिर्जापुर 2' है। 

PunjabKesari

 

PunjabKesariPunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News