एंटी-एजिंग दवाइयां लेती थीं शेफाली जरीवाला! एक्ट्रेस की मौत के 2.5 महीने बाद पति पराग त्यागी का बड़ा खुलासा

Tuesday, Sep 23, 2025-11:16 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का जून 2025 में निधन हो गया था। शेफाली के यूं दुनिया से चले जाने से हर किसी के लिए शॉकिंग था। एक्ट्रेस के निधन के बाद से ही यह कहा जाने लगा था कि वह एंटी-एजिंग दवाइयां लेती थी। निधन से पहले ही भी खूब पेट उन्होंने वहीं ली थी। अब एक्ट्रेस की मौत के  2.5 महीने बाद उनके पति और एक्टर पराग त्यागी ने इन सब दावों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था जिस पर पहला पॉडकास्ट किया।

PunjabKesari

 

पराग त्यागी ने सभी खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सबको 'अधूरी जानकारी' है। उन्होंने कहा-'शेफाली जरीवाला ने कभी एंटी-एजिंग दवाइयों का सेवन हानिकारक तरीके से नहीं किया। शेफाली रोज-रोज मल्टीविटामिन नहीं लेना चाहती थी क्योंकि वह उन्हें भूल जाती थी इसलिए वह महीने में एक बार आईवी ड्रिप के जरिए उन्हें लेती थी। इमें मल्टीविटामिन, विटामिन सी, कोलेजन और ग्लूटाथियोन, जो सबसे अच्छे एक्सीडेंट्स में से एक है, शामिल था।'

PunjabKesari

शेफाली जरीवाला की मौत वाले दिन व्रत रखने वाले दावों पर भी पराग ने कहा- 'उस दिन उसने व्रत तो किया था लेकिन पूजा करने के बाद उसने खाना खाया था। और फिर सो गई थी। बाद में उठी तो फिर खाया। ऐसा नहीं था कि उसने कुछ खाया ही नहीं था।' 

PunjabKesari

वह कम उम्र की इसलिए लगती थी क्योंकि वह डिसिप्लीन से सब करती थी और सेल्फ केयर करती थी। न की वह कोई एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेती थी।पराग ने बताया, 'शेफाली ने अपनी डाइट पर कंट्रोल किया था लेकिन खुद को कभी किसी चीज से अलग-थलग नहीं किया था। वह आईस क्रीम खाना पसंद करती थी और संडे को चाइनीज खाती थी। फिर हम साथ में वर्कआउट करते थे। वह एक बैलेंस्ड लाइफ जी रही थी।' 

PunjabKesari

उन्होंने मीडिया और लोगों से गलत जानकारी न फैलाने की अपील की है। उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं पता कि व्रत वाली कहानी कहां से आई। लोगो नें सब उठाया और फैला दिया। मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि पहले सच का पता लगाएं और फिर बात करें।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News