शेफाली के निधन को एक महीना पूरा होने पर पति पराग का इमोशनल पोस्ट- 1 महीने से तुम्हें फिजिकली नहीं देखा, लेकिन तुम्हारी मौजूदगी
Monday, Jul 28, 2025-07:02 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड में 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को को इस दुनिया को अलविदा कह गई थी। 42 वर्ष एक्ट्रेस की अचानक मौत से हर कोई हैरान था और उनका परिवार खास कर उनके पति पराग त्यागी उन्हें खोने से बुरी तरह टूट गए। वहीं, पत्नी की मौत को महीना पूरा होने पर पराग एक बार फिर इमोशनल नजर आए और एक पोस्ट के जरिए अपनी दिल की बात कहते दिखे। एक्टर का ये पोस्ट अब खूब पढ़ा जा रहा है।
27 जुलाई 2025 को शेफाली के निधन को एक महीना पूरा होने पर पराग ने एक बेहद दिल को छू लेने वाला पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें शेफाली और सिंबा की बिताई यादगार तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स शामिल हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा: “सिंबा की तरफ से मॉम — इस दुनिया की सबसे बेस्ट मां — परी अपने बेबी सिंबा से सबसे ज्यादा प्यार करती थी, और सिंबा अपनी मॉम से सबसे ज्यादा प्यार करता था। आज एक महीना हुआ जब सिंबा ने तुम्हें फिजिकली नहीं देखा, लेकिन वह तुम्हारी मौजूदगी को महसूस कर सकता है... वह तुम्हारा प्यार, दुलार और स्नेह चारों ओर महसूस कर सकता है। मॉम खुश रहो और ब्लेस्ड रहो। मुझे तुमसे अमर तक प्यार है। मेरी मां के लिए प्रार्थना करते रहिए... सभी बेहतरीन दोस्तों को ढेर सारा प्यार — सिंबा जरीवाला त्यागी।”
पराग त्यागी का ये पोस्ट देख फैंस बेहद इमोशनल हो गए और पराग को स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह देने लगे।
पराग का दर्द अब भी ताज़ा
बता दें, पराग अब भी शेफाली के जाने का घाटा नहीं भर पा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट में कहा था:“मैं तुम्हें अपनी बाहों में नहीं भर सकता, लेकिन तुम्हें अपनी आंखों, सांसों, हर लम्हे अपनी आत्मा में महसूस करता हूँ... यह रील उन सभी दोस्तों के लिए है जो सिंबा और मेरे बारे में चिंतित थे।”