''वो दुनिया की बेस्ट मासी थीं..पराग त्यागी ने शेयर किया दिवंगत पत्नी शेफाली का भांजे-भांजी संग वीडियो, कहा- तुम हर रोल में बेस्ट थी

Sunday, Jul 20, 2025-03:42 PM (IST)

मुंबई. टीवी और रियलिटी शो से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला भले ही इस दुनिया में नही रहीं, लेकिन अभी भी उनके चाहने वाले उनके निधन के गम से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। एक्ट्रेस के निधन का सबसे बड़ा सदमा उनके पति व एक्टर पराग त्यागी को लगा है, जो रह-रह कर उन्हें याद कर रहे हैं। पराग पत्नी के निधन के बाद उनकी याद में कई बार पोस्ट शेयर कर चुके हैं और हाल ही में फिर उन्होंने एक नया इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

पराग त्यागी द्वारा शेयर वीडियो में शेफाली को अपने भांजे और भांजी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा जा सकता है। वे बच्चों के साथ खेल रही हैं, कैमरे के लिए मज़ेदार पोज़ दे रही हैं और फनी फिल्टर भी आज़मा रही हैं। इस वीडियो को पराग ने "मासी मां जैसी" गाने की धुन पर शेयर किया है, जिसे सिंगर विक्की डी पारेख ने गाया है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Pari aur Simba ke Papa (@paragtyagi)


इस पोस्ट के साथ पराग त्यागी ने कैप्शन में लिखा: “बेस्ट मासी इन द यूनिवर्स। आर्या और कियान मस्ती कर रहे हैं अपनी मस्तीखोर मासी के साथ। उसने हमेशा अपने बच्चों को बहुत प्यार किया। परी (शेफाली) हर रोल में बेस्ट थी। उसने हमेशा प्यार और खुशियाँ बांटीं। ये खूबसूरत लम्हें उन्हीं दोस्तों के लिए हैं जो वाकई में परी से प्यार करते हैं।”

PunjabKesari

 

 शेफाली के निधन के बाद से पराग सोशल मीडिया पर लगातार उनके साथ बिताए खूबसूरत पलों की झलकियां शेयर कर रहे हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था – “टुगेदर फॉरएवर।”

View this post on Instagram

A post shared by Pari aur Simba ke Papa (@paragtyagi)

हालांकि, कुछ लोगों ने पराग की पोस्टिंग को लेकर सवाल उठाए और कहा कि इतने जल्दी सोशल मीडिया पर एक्टिव होना सही नहीं है। इस पर पाराग ने जवाब देते हुए लिखा: “जो लोग मुझे जज कर रहे हैं कि मैं इतनी जल्दी पोस्ट क्यों कर रहा हूं, उनसे कहना चाहता हूं कि सबकी भावनाएं अलग होती हैं। परी को सोशल मीडिया बहुत पसंद था और उसे अपने फैंस से प्यार भी मिला। अब जब वह मेरे दिल में है, तो मैं चाहूंगा कि दुनिया भी उसे ऐसे ही प्यार करती रहे।”

शेफाली जरीवाला का करियर और निधन
शेफाली जरीवाला करियर में सबसे ज्यादा पहचान सॉन्ग 'कांटा लगा' से मिली थी, जो 2000 के दशक की शुरुआत में सुपरहिट हुआ था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज़ में हिस्सा लिया, जिनमें "नच बलिए" और "बिग बॉस 13" शामिल हैं। 
दुखद शेफाली का 27 जून 2024 को हमें हमेशा के लिए अलविदा कह गईं। उनका 27 जून की रात हार्ट अटैक से निधन हो गया।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News