नाक में नथनी,पैरों में पायल और फ्लोरल साड़ी में ''परम सुंदरी'' बनीं जाह्नवी,बोट में बैठकर नदी की सैर करती दिखीं एक्ट्रेस
Saturday, Feb 08, 2025-03:12 PM (IST)
मुंबई: जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वेस्टर्न हो या इंडियन हर लक में कमाल की लगती हैं। हाल ही में जाह्नवी फ्लोरल साड़ी में परम सुंदरी लग रही हैं। जाह्नवी ने अपना ये गॉर्जियस लुक नाक में नथनी, माथे पर बिंदी, पैरों में पायल, कानों में छोटे-छोटे रेड झुमके और ग्लोसी मेकअप से पूरा किया।
इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर बोट में बैठकर नदी की सैर करती दिखाई दी। तस्वीर में एक्ट्रेस के चेहरे पर पड़ रही धूप उनकी खूबसूरती और निखार रही है। तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा-'सुंदरी अपने प्राकृतिक आवास में।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘देवरा’ में देखा गया था जिसमें उन्होंने पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
वहीं अब जाह्नवी वरुण धवन के साथ Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari' और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग 'परम सुंदरी' में साथ नज़र आएंगे। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।