प्लासटिक सर्जरी कराने के सवाल पर क्या बोलीं सैयामी खेर, कहा- सब सुंदर दिखने के लिए फैक्ट्री में बने उत्पाद की तरह…

Wednesday, May 21, 2025-11:49 AM (IST)

  • मुंबई. एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट में नजर आईं एक्ट्रेस सैयामी खेर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। थीं। इसी बीच, हाल ही में उन्होंने कलाकारों द्वारा सुंदर दिखने के लिए अपने शरीर के अंगों की सर्जरी करवाने पर टिप्पणी की और बताया कि उन्हें भी कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के लिए कहा गया था।  
  •  
  •  
  •  
  • एक बातचीत के दौरान एक्ट्रेस सैयामी खेर से कॉस्मेटिक सर्जरी के तहत सुंदरता पाने को लेकर सवाल किया गया। इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि केवल अभिनेत्रियों पर? नहीं, मुझे लगता है कि यह अभिनेता-अभिनेत्रियों सभी पर लागू होता है। मुझे लगता है कि अगर कोई अपने दिखने के तरीके से खुश नहीं है और वो कुछ इसमें बदलाव चाहते हैं, तो उन्हें हर तरह से ऐसा करना चाहिए। लेकिन आप इस बात से इतने प्रभावित नहीं हो सकते कि दुनिया क्या सोचती है, यह मेरी राय है।' 
  •  
  •  
  •  आगे सैयामी ने बताया, ‘कुछ लोगों ने मुझे बताया कि मुझे लिप जॉब करवाने की जरूरत है क्योंकि मेरे होंठ पर्याप्त रूप से भरे हुए नहीं हैं। मुझे नाक की सर्जरी करवानी चाहिए।’ इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘लेकिन मैं ठीक हूं। मुझे अपने होंठ वैसे ही पसंद हैं जैसे वे हैं, मुझे उनसे कोई समस्या नहीं है। हर कोई सुंदर दिखने के लिए फैक्ट्री में बने उत्पाद की तरह दिखने लगा है। आप एक निश्चित तरीके से बने होते हैं और यह आपको प्रामाणिकता देता है। इसलिए मुझे लगता है कि हमें ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए, जहां इतनी इनसिक्योरिटी ना हो। ये इस बारे में होना चाहिए कि उसका प्रदर्शन कैसा है ना कि उनके होंठ बड़े हैं या नहीं।’
  •  
  •  
  • बता दें, जाट फिल्म में नजर आई सैयामी खेर को 'चोक्ड', 'अनपॉज्ड' और 'वाइल्ड डॉग' और 'हाईवे' जैसी साउथ फिल्मों में भी देखा गया है।

Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News