जुहू में परिणीति चोपड़ा का दिखा स्टाइलिश अंदाज, Cap से किया लुक कंप्लीट
Wednesday, Feb 27, 2019-03:55 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस को लेकर जानी जाती हैं। वेस्टर्न हो या इंडियन दोनों ही तरह के लुक में परिणीति बिंदास दिखती हैं। हाल ही में वह सोहो हाउस जुहू के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान परिणीति ग्रीन टॉप और लॉन्ग श्रग के साथ ब्लू डेनिम जींस में काफी स्टनिंग दिख रही हैं। वहीं आउटफिट के साथ कैप उनकी लुक को कंप्लीट कर रही हैं। परिणीति ने स्टाइलिश अंदाज में तस्वीरें क्लिक करवाईं। वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति जल्द ही केसरी में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। तो चलिए डालते हैं एक नजर परिणीति की तस्वीरों पर...