पैर में लगी गंभीर चोट की वजह से परिजाद कोलाह मार्शल की टेलिविजन पर वापसी हुई विलंबित

Monday, May 30, 2022-01:25 PM (IST)

मुंबई: सालों पहले जब परिजाद कोलाह मार्शल ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज को होस्ट किया था तब वे घर घर में जानी जाने लगी थीं और लोग उन्हें काफी पसंद भी करने लगे थे।कई सालों बाद  परिजाद आगामी शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह संग द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंपियन में अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार थीं। 

PunjabKesari

हालांकि उन्हें लगी चोट के कारण उनकी शोबिज वापसी थोड़ी विलंबित हो गई है। वे हालही में गिर गई थी जिसके कारण उनके पैर में चोट लग गई और जिसकी वजह से उन्हें अपनी शूटिंग कुछ हफ्तों के लिए पोस्टपोन्ड करनी पड़ी। उनके डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी है ताकि वे इस इंजरी से जल्द ही उभर कर बाहर आ पाएं।

PunjabKesari

परिजाद इस बारे में कहती हैं- 'मैं शोबीज में वापसी करने के लिए बेहद उत्साहित थी, इंडियाज़ लाफ्टर चैंपियन जैसा जॉनर मुझे हमेशा से ही पसंद था। बदकिस्मती से में बहुत ही बुरी तरह से गिर गई जिसके कारण मुझे इंडियन टेलीविजन पर वापसी करने के लिए कुछ समय लगेगा। हालाकि मैं जल्द ही वापसी करने की उम्मीद करती हूं।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News