कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है ख़ून का नहीं....असित मोदी की कलाई पर ''दयाबेन'' ने बांधी राखी, प्रोड्यूसर ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Monday, Aug 11, 2025-11:35 AM (IST)

मुंबई: शनिवार को पूरे देश में राखी का त्योहार मनाया गया था। बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिली थी। वहीं अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने अपने रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
इसमें खास बात यह है कि असित को दयाबेन यानी दिशा वकानी राखी बांधते हुए नजर आ रही हैं। जी हां, भले ही दिशा ने सालों पहले शो छोड़ दिया था। मेकर्स कई बार दिशा वकानी को वापस बुला चुके हैं यहां तक कि एक्ट्रेस के हाथ-पैर भी जोड़ चुके हैं पर वो नहीं आई। लेकिन दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है।
आपसी विश्वास और सम्मान पर उनका जुड़ाव आज भी है। अक्सर दोनों एक-दूसरे के परिवार से मिलते रहते हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ है।
रक्षाबंधन के मौके परअसित मोदी पत्नी नीला मोदी के साथ दिशा वकानी के घर पहुंचे। यह समारोह पारंपरिक लेकिन काफी प्राइवेट था, जिसमें रीति-रिवाज और प्यार साफ दिखाई दे रहा था। इसने उनके ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड की एक झलक दिखाई, जो दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद भी बना हुआ है।
वीडियो में दिशा, असित और उनकी पत्नी को राखी बांधती हैं और फिर वो असित के पैर छूने की कोशिश करती हैं, लेकिन असित उन्हें रोक देते हैं और फिर उनके पैर छूने लेते हैं। इस क्लिप में दिशा अपने परिवार और बेटी के साथ एक अनोखी झलक भी दिखाती है।
गौरतलब है कि साल 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक बन गया है, जो अपने कलाकारों और नई कहानी कहने के लिए पसंद किया जाता है। दिलीप जोशी के जेठालाल के प्यारे कैरेक्टर से लेकर गोकुलधाम सोसाइटी के किरदारों तक, यह शो अपने एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री को भी दिखाता है।
दिशा वकानी का दयाबेन का किरदार, उनकी अनोखी आवाज, भाव और कॉमिक टाइमिंग के साथ ये शो और पसंद किया गया। उन्होंने सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव लेकर शो से ब्रेक लिया और फिर उसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की। बीच-बीच में उनकी वापसी को लेकर खबरें आईं लेकिन यह सब अफवाहें साबित हुई थीं।
-